रैसलमेनिया 33 से पहले मंडे नाइट रॉ में फैंस को वो नजारा देखने को मिला जिसका वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। रैसलमेनिया में अंडरटेकर का मुकाबला रोमन रेंस के खिलाफ होने वाला है। जिसके लिए रोमन रेंस इस बार की रॉ में डेडमैन के खिलाफ हुंकार भर रहे थे कि तभी अचानक से पूरे WWE यूनिवर्स में अंधेरा हो गया और डैडमैन को बड़े पर्दे में देखा गया। जिसमें वो रोमन रेंस को रैसलमेनिया के लिए चेतावनी दे रहे थे। रोमन रेंस बार-बार बोल रहे थे कि ये उनका यार्ड है लेकिन इस बार डैडमैन ने रोमन रेंस को उनके यार्ड से मिलवा दिया। टेकर एक कब्र पर मिट्टी डाल रहे थे जिस पर रोमन रेंस का नाम लिखा हुआ था साथ ही टेकर बोल रहे थे कि ये तुम्हारा घर रोमन रेंस और मेरा यार्ड।
स्क्रीन पर टेकर की आवाज और पिक्चर आ रही थी जिसके बाद फिर से टेकर का म्यूजिक बज गया । अंधेरा छा गया , लेकिन जब लाइट आई तो अंडरटेकर रोमन रेंस के पीछे खड़े थे। फैंस का तो अंडरटेकर को सपोर्ट मिला लेकिन एक बार फिर फैंस को पुराने वाले अंडरटेकर से मिलने का मौका मिल गया। दरअसल, इस साल रॉयल रंबल में अंडरटेकर को रोमन रेंस ने एलिमिनेट कर दिया था जिसके बाद से कयास लगाया गया था कि इन दोनों का मैच रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर होगा। हालांकि कुछ वक्त तक मामला ठंडा रहा क्योंकि उस वक्त रोमन रेंस का फिउड ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ चल रहा था। जैसे ही फास्टलेन में ब्रॉन और रोमन का फिउड खत्म हुआ तभी अंडरटेकर ने दस्तक दी। रॉ के एपिसोड में अंडरटेकर में एंट्री की और रोमन रेंस को चोकस्लैम मार कर वहां से चले गए और मैच के लिए अपने इरादें पक्के कर दिए। इसके कुछ समय बाद शॉन माइकल्स ने शो में एंट्री की और रोमन रेंस को इस मैच के लिए काफी समझाया लेकिन रोमन ने उनकी बात नहीं सुनी। ये मैच तब पक्का हुआ जब ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन के मैच में अंडरटेकर ने दखल दिया और स्ट्रोमैन को चोकस्लैम मार दिया लेकिन तुरंत बाद ही रोमन रेंस ने डैडमैन को स्पीयर मारकर साफ कर दिया कि वो भी रैसलमेनिया के लिए तैयार है।वहीं इस हफ्ते के एपिसोड से साफ हो गया कि ये दोनों सुपरस्टार ग्रैंड स्टेज के लिए कमर कस चुके हैं। अब देखना होगा कि अंडरटेकर रैसलमेनिया में जीत दर्ज करते है या एक बार फिर उन्हें रैसलमेनिया में हार का सामना करना पडे़गा।