Bray Wyatt: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी को लेकर एक सुझाव दिया है। साल 2010 और 2011 में Nexus फैक्शन में कुछ समय बिताने के बाद ब्रे वायट NXT में चले गए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में वायट फैमिली के लीडर के रूप में Raw में वापसी की थी। ब्रे वायट का यह गिमिक सफल साबित हुआ और वो WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन गए। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, इसके बाद ब्रे वायट यह गिमिक त्यागकर द फीन्ड के रूप में परफॉर्म करने लगे थे। वहीं, पिछले साल WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट ब्रांड न्यू कैरेक्टर में नज़र आए। ब्रे वायट काफी समय से ब्रेक पर हैं। द अंडरटेकर ने हाल ही Metro को दिए इंटरव्यू में ब्रे वायट की अनुपस्थिति को लेकर बात की और उनकी वापसी को लेकर प्लान बताते हुए कहा-"उन्हें ब्रे वायट के असली कैरेक्टर को सपोर्ट करने की जरूरत है। उन लोगों ने खुद को ऐसी परिस्थिति में डाल लिया है जहां ब्रे वायट के लिए मैच लड़ना कठिन हो चुका है। मुझे लगता है कि असली वायट फैमिली ब्रे काफी शानदार थे।"यह देखना रोचक होगा कि WWE द अंडरटेकर की यह सलाह मानकर ब्रे वायट को पुराने रूप में वापसी कराती है या नहीं।WWE Raw के एक एपिसोड में The Undertaker ने Bray Wyatt के कान में क्या कहा था? View this post on Instagram Instagram Postकुछ महीने पहले Raw XXX में द अंडरटेकर और ब्रे वायट ने रिंग शेयर किया था। बता दें, द अंडरटेकर ने रिंग से जाने से पहले ब्रे वायट के कान में कुछ कहा था। SportsNet को दिए इंटरव्यू के दौरान द अंडरटेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने ब्रे वायट के कान में क्या कहा था। फिनोम ने कहा-"मैंने उन्हें बताया कि मेरा फोन हमेशा ऑन होता है और अगर उन्हें मुझसे किसी बारे में बात करनी है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मुझे उनके साथ अपना अनुभव बांटकर खुशी होगी और शायद मैं उन्हें उन प्रश्नों का उत्तर बता सकूं जो कि वो शायद मुझे आने वाले समय में पूछेंगे। हां, यह काफी कूल मोमेंट था और यह वैसा ही हुआ जैसा मैने सोचा था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।