रिटायरमेंट के बाद सर्जरी के लिए जा सकते हैं अंडरटेकर

Ankit

रैसलमेनिया अब खत्म हो चुकी है लेकिन इस इवेंट ने कुछ ऐसे पल दिए है जिसको हमेशा याद किया जाएगा। इस ग्रैंड स्टेज पर अंडरटेकर ने संन्यास लिया, जिसको हर वक्त याद किया जाएगा। रैसलमेनिया में अंडरटेकर ने करीब 2 दशक से राज किया है। हालांकि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया। वहीं रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक अब अंडरटेकर कुछ सर्जरियां करवा सकते हैं। मेल्टजर ने बताया कि अब जब अंडरटेकर का करियर खत्म हो गया है तो वो अपनी सर्जरी के लिए ध्यान लगा सकते हैं। मेल्टजर के मुताबिक WWE के साथ जुड़े रहने के कारण अंडरटेकर अपनी सर्जरी नहीं करवा पा रहे थे। इतना ही नहीं अंडरटेकर को रॉयल रंबल के दौरान भी चोट लगी थी और उन्हें काफी दर्द हो रहा था। अंडरटेकर ने साल 1991 में मंडे नाइट रॉ में कदम रखा था, अंडरटेकर ऐसे अकेले सुपरस्टार है जो अभी तक रॉ के साथ जुड़े हुए थे। कुछ साल पहले रॉ ने अपने 1000 एपिसोड पूरे किए थे। अंडरटेकर ने रैसलिंग और रैसलमेनिया में हमेशा से ही अपना दबदबा बनाया रखा था लेकिन उन्हें रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने मात दी। टेकर ने अपना करियर 23-2 के रैसलमेनिया आंकड़ों के साथ खत्म किया।

अंडरटेकर का मैच रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया में उनका आखिरी मैच था। अंडरटेकर ने रोमन के खिलाफ मैच में काफी लड़ने की कोशिश की थी लेकिन कुछ वक्त बाद उनकी हालत काफी बुरी दिख रही थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद उन्होंने रिंग में अपने रैसलिंग गीयर को रख दिया और एक संकेत दिया कि वो रैसलिंग से रिटायर हो रहे हैं। खैर, उम्मीद है कि अंडरटेकर को उनके शानदार करियर के लिए जल्द से जल्द हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया जाएगा।