द अंडरटेकर शायद रिटायर नहीं हुए हैं, लेकिन वो फिर कभी रैसलिंग करते नहीं दिखेंगे

CageSideSeats की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही द अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने के खबरें पूरी तरह सच ना हों, लेकिन अफवाहों की मानें तो डैडमैन दोबारा लड़ते हुए रिंग में नजर नहीं आएंगे। रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर का सामना रोमन रेंस के साथ हुआ था। रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट मैच में द अंडरटेकर को रोमन रेंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मैच हारने के बाद डैडमैन रिंग में खड़े रहे और अपनी हैट, कोट और दस्ताने उतारकर उन्हें रिंग में छोड़कर चले गए थे। उसके बाद #ThankYouTaker सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैंस और WWE के बड़े-बड़े स्टार्स ने इस हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिसके बाद माना जाने लगा कि ये अंडरटेकर का आखिरी मैच था। रैसलमेनिया 33 का मैच लड़ने के बाद द अंडरटेकर की हिप सर्जरी हुई, जिसके बाद से द अंडरटेकर चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। WWE के कमेंटेटर माइकल कोल ने मैच के दौरान कहा था कि संभावित रूप से रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को रिटायर कर दिया है। जिसके बाद भी द अंडरटेकर की रिटायरमेंट की बातें उड़ने लगी थी। लेकिन लोग से भी संभावना जता रहे हैं कि वो शायद रिटायर नहीं हुए हैं। अब ताजा अफवाहों की मानें तो माइकल कोल के कहने का मतलब था कि द अंडरटेकर रिटायर नहीं हुए हैं, लेकिन वो किसी न किसी सूरत में WWE के साथ जुड़े रहेंगे। अंडरटेकर करीब 3 दशक तक WWE का हिस्सा रहे हैं और वो WWE से हर हाल में जुड़े ही रहेंगे। द अंडरटेकर हॉल ऑफ फेम के लिए आ सकते हैं या फिर कोई नॉन रैसलिंग रोल भी निभा सकते हैं। द अंडरटेकर ने WWE को नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए बहुत कुछ किया है। बहुत ही कम ऐसे रैसलर रहे हैं कि जिन्होंने एक ही कंपनी के लिए इतना कुछ किया हो। फैंस की तो चाहत है कि वो द अंडरटेकर को हमेशा रिंग में देखें, लेकिन द अंडरटेकर पर उम्र का प्रभाव पड़ रहा है और वो हमेशा रैसलिंग नहीं कर सकते।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now