"Goldberg द्वारा लगाए गए गलत जैकहैमर से मेरा करियर खत्म हो सकता था"-WWE दिग्गज The Undertaker का चौंकाने वाला बयान

WWE Super ShowDown 2019 में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच हुआ था मुकाबला
WWE Super ShowDown 2019 में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच हुआ था मुकाबला

WWE Super ShowDown 2019 में द अंडरटेकर (The Undertaker) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच ड्रीम मैच हुआ था। इस मैच को लेकर अंडरटेकर ने अब बड़ा बयान दिया है। अंडरटेकर ने खासतौर पर गोल्डबर्ग द्वारा लगाए गए जैकहैमर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस मैच में गोल्डबर्ग को भी काफी दिक्कत हुई थी। दोनों सुपरस्टार्स ने कई गलतियां इस मैच में की थी।

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया बहुत बड़ा बयान

गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच हुए इस मैच को लेकर फैंस ने कई उम्मीद लगाई थी। सभी को लगा था कि तगड़ा मुकाबला होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरूआत से लेकर अंत तक कई गलतियां देखने को मिली। शुरूआत में गोल्डबर्ग रिंग पोस्ट से टकरा गए थे और इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी।

True Geordie Podcast से बात करते हुए अंडरटेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अंडरटेकर ने कहा कि गोल्डबर्ग के जैकमैहर से उन्हें खतरनाक इंजरी आ सकती थी। उन्होंने कहा,

लोगों ने अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के मैच से काफी उम्मीदें लगाई थी। मैंने सोचा था कि इस मैच में जरूर कुछ अलग होगा। अगर मैं इस मैच में सही तरीके से काम कर पाता तो शायद कुछ अलग हो सकता था। हम शायद इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। ये ही हमारी गलती रही। गोल्डबर्ग के जैकहैमर से मुझे खतरनाक इंजरी आ सकती थी। सिर्फ 2 इंच के गैप से में बच गया था। ये करियर खत्म करने वाली इंजरी हो सकती थी। शायद इसके बाद में कभी उठ भी नहीं पाता।

youtube-cover

अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को इस गलती के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। टेकर ने कहा कि शायद मेरी वजह से ही ये गलती हुई थी। अंडरटेकर ने अब WWE से रिटायरमेंट ले लिया। 30 साल तक उन्होंने अपने फैंस को खास अंदाज में एंटरटेन किया था। गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट भी WWE के साथ अब खत्म हो गया। हाल ही में गोल्डबर्ग का अंतिम मैच रोमन रेंस के साथ हुआ था। लगभग छह मिनट में ही गोल्डबर्ग इस मैच में हार गए थे। अब शायद गोल्डबर्ग की रिंग में दोबारा वापसी नहीं होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now