सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल हुआ था। 30 साल का अंडरटेकर का करियर खत्म हो गया है। अब अंडरटेकर अब फ्री होकर अब रिटायरमेंट को इंज्वाय कर रहे हैं। अभी भी लेकिन अंडरटेकर इस बिजनेस में रहेंगे ये रिपोर्ट्स आ रही है।
ये भी पढ़ें: "WWE में रोमन रेंस सबसे शानदार रेसलर हैं और मैं उनका बहुत बडा़ फैन हो गया हूं"
अंडरटेकर ने कही बड़ी बात
Inside The Ropes को हाल ही में अंडरटेकर का इंटरव्यू हुआ। पोस्ट रिटायरमेंट प्लान के बारे में अंडरटेकर ने बताया। अंडरटेकर ने कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है। अंडरटेकर ने ये साफ कर दिया है कि वो अब अब रेसलिंग नहीं करेंगे। लेकिन वो नए टैलेंट्स के साथ काम करने के इच्छुक है।
अंडरटेकर ने ये भी बताया कि कुछ समय पहले ट्रिपल एच के साथ उनकी कोचिंग रोल को लेकर बात हुई। अंडरटेकर ने इस इंटरव्यू में कहा,
मुझे अभी कुछ पता नहीं है। इस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। अभी मैं 30 साल की जर्नी का मजा ले रहा हूं। WWE के साथ 30 साल मुझे हो गए है। रेसलिंग इंडस्ट्री में 34 साल हो गए है। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि आगे में WWE का हिस्सा रहूंगा या नहीं। एक चीज जो मैं करना चाहता हूं कि नए टैलेंट्स के साथ काम करना और उन्हें आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य रहेगा। अपने अनुभव को मैं उनके साथ बांटना चाहता हूं। मैं उनके लिए बहुत कुछ कर सकता हूं। स्टोरी में जो भी कमी आ रही होगी इसके बारे में बता सकता हूं। मेरे पास बहुत कुछ है करने के लिए। अगले जनरेशन के लिए मैं करना चाहता हूं। जिससे इस बिजनेस को और फायदा हो।
अंडरटेकर का प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम रहा है। हाल ही में उनका फाइनल फेयरवेल हुआ है। और फैंस अभी भी ये समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या सच में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। अगर ऐसा हो गया है तो फिर बैकस्टेज अंडरटेकर अब आगे नजर आएँगे।
अंडरटेकर ने ये बात साफ कह दी है कि वो अब रेसलिंग नहीं करेंगे। नए टैलेंट्स के साथ काम करना अंडरटेकर चाहते हैं। और ये कहीं ना कहीं अच्छी बात भी है। नए सुपरस्टार्स को इस चीज से बहुत मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?