WWE दिग्गज The Undertaker ने Vince McMahon की खास सलाह मानने से किया था इंकार, हुआ बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं
WWE दिग्गज द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल ही में एक ऐसी घटना का जिक्र किया जब उन्होंने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की बात मानने से इंकार कर दिया था। बता दें, 12 अगस्त 2002 को रॉ (Raw) के एक एपिसोड के दौरान बुकर टी (Booker T) ने द अंडरटेकर को फैंस के लिए Spinaroonie (एक डांस मूव) परफॉर्म करने के लिए कहकर हैरान कर दिया था।

Ad
Ad

हालांकि, डैडमैन ऐसा करने से बार-बार इंकार करने के बाद आखिरकार रिंग छोड़कर चले गए थे। Insight with Chris Van Vliet को दिए इंटरव्यू में द अंडरटेकर ने बताया था कि बुकर टी को यह आईडिया विंस मैकमैहन ने दिया था। द अंडरटेकर ने बताया-

"मैंने हमेशा विंस मैकमैहन को कहा था कि मुझे मतलब नहीं है कि आप कौन हैं, आप क्या करते हैं, आप मुझे वो (Spinaroonie) करने के लिए कभी तैयार नहीं कर पाएंगे। और, विंस आप मुझे यह नहीं कहेंगे कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह उनके लिए लाइफ में पैशन बन चुका है। लेकिन मैं ईमानदारी से कहूंगा कि वो मुझे कभी भी Takeroonie कराने में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए मैं जीत गया। यह एक लड़ाई है जो मैं विंस मैकमैहन के साथ जीतने में कामयाब रहा था।"

यह पोस्ट-शो सैगमेंट 30 मिनट लंबा चला था। अंत में, द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को चोकस्लैम दे दिया था और बाइक पर बैठकर वहां से चले गए थे।

बुकर टी ने WWE Raw के बाद द अंडरटेकर को किस प्रकार चौंकाया था?

Ad

Raw के उस एपिसोड के अंत में क्रिश्चियन, लांस स्टॉर्म, ट्रिपल एच और टेस्ट ने द अंडरटेकर, बुकर टी, गोल्डस्ट और द रॉक को हराया था। मैच के बाद बुकर टी को Spinaroonie परफॉर्म करना था लेकिन बुकर ने द अंडरटेकर को यह परफॉर्म करने के लिए कहकर चौंका दिया था।

इस बारे में बात करते हुए द अंडरटेकर ने कहा-

"मुझे नहीं पता था कि बुकर टी ऐसा करने वाले हैं। हम टीवी टेपिंग्स के बाद वही मैच लड़ रहे थे जो कि हमारा डार्क मैच था। हम लोग ऐसा हफ्तों से करते हुए आ रहे थे और हर रात मैं बुकर टी को Spinaroonie परफॉर्म करने के लिए कहता था। हालांकि, उस रात जब बुकर टी ने मुझे Spinaroonie परफॉर्म करने के लिए कहा तो मैं हैरान रह गया था। विंस मैकमैहन और बाकी सभी बुकर टी के इस प्लान में शामिल थे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications