AEW Double or Nothing के बाद हुई रॉ और स्मैकडाउन से फैंस को उम्मीद थी कि WWE अब भटकी हुई दिशा से बाहर निकलेगी लेकिन सुधार जैसी कोई चीज देखने को मिली ही नहीं। अब करीब एक सप्ताह बाद सऊदी अरब में WWE सुपर शोडाउन का आयोजन होने वाला है और हम सभी जानते हैं कि वहाँ अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच एक ड्रीम मैच लड़ा जाएगा।The Phenom will return to #Raw NEXT WEEK. #SDLive #undertaker pic.twitter.com/rvVGiPoaXy— WWE Network (@WWENetwork) May 29, 2019दिग्गज रैसलर्स की इस भिड़ंत के लिए अब घोषणा की गई है कि अंडरटेकर अगली रॉ में आने वाले हैं। उनकी अगली रॉ में वापसी के दो पहलू हो सकते हैं, पहला ये कि सुपर शोडाउन की तैयारी की जा सके और दूसरा ये कि AEW के सामने यह दर्शाने के लिए कि टॉप पर अभी भी WWE ही है।हालांकि अभी तक गोल्डबर्ग की वापसी के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। आपको यह भी बता दें कि द डैडमैन रैसलमेनिया 35 की अगली रॉ के बाद पहली बार रिंग में आने वाले हैं।अंडरटेकर ने पिछले साल सऊदी अरब में ही हुए क्राउन ज्वेल के बाद से कोई WWE मैच नहीं लड़ा है। क्राउन ज्वेल में केन और अंडरटेकर की टीम को ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ हार मिली थी। इससे एक बात तो साफ होती है कि WWE अरब फैंस को द डैडमैन के जरिये रिझाना चाहती है।दूसरी ओर गोल्डबर्ग की बात करे तो उन्होंने अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 लड़ा था, जहाँ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन्हें यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा। दो साल बीत चुके हैं इसलिए उनके लिए भी मैच में अपना शत प्रतिशत देना आसान नहीं होगा।गोल्डबर्ग बनाम अंडरटेकर मैच के अलावा सुपर शोडाउन में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन भी आमने सामने होंगे। अंडरटेकर और गोल्डबर्ग की उम्र पचास को पार कर चुकी है और ट्रिपल एच जल्द ही पचास के होने वाले हैं। उम्र का किसी मैच पर कितना प्रभाव पड़ता है ये हम सभी क्राउन ज्वेल में देख ही चुके हैं।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं