WWE से अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले लिया है। फैंस चाहते हैं कि एक अंतिम मैच के लिए वो वापसी करें। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में अपने अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे। टेक्सस में इस इवेंट का आयोजन होगा और अंडरटेकर का ये होमटाउन है। अंडरटेकर ने अगले साल WrestleMania 38 में एंट्री को लेकर बड़ा बयान इस बार दिया है।
WWE में अंडरटेकर ने बहुत नाम कमाया और तीन दशक तक फैंस को इंटरटेन किया
पिछले तीन दशक से अंडरटेकर WWE WrestleMania का हिस्सा रहे हैं। फैंस के जेहन में WrestleMania को लेकर हमेशा अंडरटेकर का नाम सामने आता है। Dallas Morning News को हाल ही में अंडरटेकर ने अपना इंटरव्यू दिया। अगले साल WrestleMania में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा,
WrestleMania इवेंट हमेशा मेरे दिल और दिमाग में रहता है। खासतौर पर टेक्सस की बात ही कुछ अलग है। यहां परफॉर्म करना सबसे अलग बात होती है। फिजिकल तौर पर अब इस लेवल पर मैं काम नहीं कर सकता हूं। मैं वहां जाऊंगा और मैच भी लड़ूंगा लेकिन फैंस की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा। आप अंडरटेकर को देखने के लिए पैसा दोगे और मैं आपकी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाऊंगा। मेरा पैशन अभी भी रेसलिंग के लिए है लेकिन मेरा वक्त अब खत्म हो गया। ये WWE है और यहां अलग चीजें होती रहती है। इतना मैं जानता हूं कि मेरा वक्त अब खत्म हो गया। अब नए सुपरस्टार्स को आकर यहां अपना जलवा दिखाना पड़ेगा।
अंडरटेकर के इस बयान से ये बात क्लियर हो गई है कि वो अब मैच नहीं लड़ेंगे। ये बात कई बार अंडरटेकर कह चुके हैं। फिजिकल तौर पर अब वो सक्षम नहीं लग रहे हैं। फैंस अंडरटेकर की इस बात से नाराज जरूर होंगे क्योंकि सभी उन्हें दोबारा रिंग में देखना चाहते हैं। स्पेशल गेस्ट के रूप में अंडरटेकर जरूर नजर आ सकते हैं लेकिन वो परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। अंडरटेकर ने भी साफतौर पर अपना बयान सभी के सामने रख दिया है। वैसे कुछ समय बाद बैकस्टेज काम करते हुए अंडरटेकर जरूर नजर आएंगे।