Shawn Michaels & The Undertaker: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने काफी ज्यादा नाम कमाया है। दोनों ही रेसलिंग इतिहास के महान स्टार्स में गिने जाते हैं। माइकल्स को हाल ही में WWE में रहते हुए 35 साल पूरे हुए हैं और इसी चीज़ को लेकर द अंडरटेकर ने ट्वीट किया है। उन्होंने यहां माइकल्स को खास मैसेज भेजा। WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने हाल ही में एक दिल छू लेने वाला ट्वीट किया। उन्होंने अपने पुराने विरोधी और असल जीवन के बहुत अच्छे दोस्त शॉन माइकल्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने माइकल्स को WWE में 35 साल पूरे करने पर बधाई दी। साथ ही माइकल्स के साथ अपने ऐतिहासिक WrestleMania मुकाबले की तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, अगर मेरे पूरे करियर में मुझे किसी एक व्यक्ति को चुनना है, जिसके साथ मुझे रिंग में काम करना हो, तो वो बिना किसी शक के शॉन माइकल्स होंगे। वो रेसलिंग जगत में कदम रखने वाले सबसे महान स्टार्स में से एक हैं! WWE के साथ उनके सफर को 35 साल पूरे होने पर बधाई। आपके सामने जो भी उपलब्धियां आई हैं, आपने उन सभी को हासिल किया है। आप नीचे द अंडरटेकर का यह खास ट्वीट देख सकते हैं:Undertaker@undertakerThroughout my career, if I had to pick one person to share the ring with, without hesitation it would be @ShawnMichaels! He is one of the greatest to ever lace up a pair of wrestling boots! Congrats on 35 years with @WWE, you have earned all the accolades bestowed upon you!236172108Throughout my career, if I had to pick one person to share the ring with, without hesitation it would be @ShawnMichaels! He is one of the greatest to ever lace up a pair of wrestling boots! Congrats on 35 years with @WWE, you have earned all the accolades bestowed upon you! https://t.co/ItNRGQ68YYWWE दिग्गज Shawn Michaels ने भी खास मौके पर दी अपनी प्रतिक्रिया शॉन माइकल्स ने WWE की एक पोस्ट पर जवाब देते हुए अपने सफर को लेकर बात की। साथ ही WWE और सभी फैंस को धन्यवाद कहा। उन्होंने इतने लंबे समय तक काम करने को लेकर बात करते हुए कहा कि फैंस के सपोर्ट के कारण वो लगातार मेहनत करते आए हैं। उन्होंने कहा,"35 साल पहले मैंने WWE में द हार्टब्रेक किड के तौर पर एंट्री की थी और यह सफर काफी शानदार रहा है। WWE को मुझे मौका देने और फैंस को हमेशा से सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद! आप ही वो कारण हैं, जिनकी वजह से इतने साल बाद भी मेरे पास स्वीट चीन म्यूजिक है।"आप नीचे शॉन माइकल्स का ट्वीट देख सकते हैं: Shawn Michaels@ShawnMichaels35 years ago, I entered @WWE as The Heartbreak Kid and what a ride it's been!Thank you to WWE for giving me an opportunity of a lifetime and to the incredible WWE Universe for your unending support!You're the reason I've still got that sweet chin music after all these years! twitter.com/wwenxt/status/…WWE NXT@WWENXT.@ShawnMichaels made his WWE Debut 35 years ago today. Happy anniversary to The Heartbreak Kid and the man who makes #WWENXT what it is 7866854.@ShawnMichaels made his WWE Debut 35 years ago today. Happy anniversary to The Heartbreak Kid and the man who makes #WWENXT what it is 🙌 https://t.co/9Trj0KHpkS35 years ago, I entered @WWE as The Heartbreak Kid and what a ride it's been!Thank you to WWE for giving me an opportunity of a lifetime and to the incredible WWE Universe for your unending support!You're the reason I've still got that sweet chin music after all these years! twitter.com/wwenxt/status/…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।