WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल होने वाला है। इसके लिए पूरी तैयारी कर दी गई है। WWE ने अंडरटेकर को लेकर चीजें प्लान कर के रखी हुई है। तीस साल पूरे करने पर अंडरटेकर को पूरी दुनिया से मैसेज आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत कीअंडरटेकर ने भी दिया जवाबअंडरटेकर को टायसन फ्यूरी ने भी अब ट्वीट के जरिए संदेश भेजा है। Showing my utmost respect to The @undertaker on his 30th Anniversary in the @WWE . Sporting this Phenom inspired, custom @Claudio_Lugli outfit and Championship title I will be tuning in to watch your Final Farewell this Sunday at Survivor Series. Thank You Taker #Undertaker30 pic.twitter.com/jeEUafm0Fo— TYSON FURY (@Tyson_Fury) November 17, 2020टायसन फ्यूरी ने अंडरटेकर को थैंक्यू कहा है। अंडरटेकर ने भी टायसन फ्यूरी को जवाब दिया है। Massive respect...thanks Champ. Keep doing what you’re doing and stay healthy. Watched your inspiring journey for a long time and cant wait to see you fight in person in the future! 🤜💪 https://t.co/Wj69LWCtAl— Undertaker (@undertaker) November 17, 2020अंडरटेकर और टायसन फ्यूरी ने एक दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया है। दोनों अपने प्रोफेशन में दिग्गज रहे हैं। तीस साल पहले सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर ने डेब्यू किया था। और अब इस साल सर्वाइवर सीरीज में ही उनका फाइनल फेयरवेल होगा। सर्वाइवर सीरीज को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। फैंस इस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के सम्मान में कई दिग्गज भी आने वाले हैं। इस समय पूरा WWE यूनिवर्स अंडरटेकर को लेकर चर्चा कर रहा है। अंडरटेकर को लेकर सभी दिग्गज अपना बयान दे रहे हैं। पिछले तीस सालों में रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए अंडरटेकर ने बहुत कुछ किया है। अब अंडरटेकर को बड़ा सम्मान दिया जा रहा है। WWE सर्वाइवर सीरीज को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इस बार अंडरटेकर के अलावा भी कई अच्छे मैचों का ऐलान हो चुका है। मैच कार्ड भी इस बार का शानदार है। Survivor Series 2020 का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेयटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैचये भी पढ़ें: WWE रॉ ट्विटर प्रतिक्रियाएं: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस खुश हुए