Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार द अंडरटेकर 8 दिसंबर 2017 को न्यू यॉर्क के नसाऊ वेटरंस मेमोरियल कोलेज़ियम में होने वाले एस कॉमिक कॉन में नजर आ सकते हैं। द अंडरटेकर इस साल हुए रैसलमेनिया 33 के बाद से WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं। उसके बाद से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि टेकर अब रिटायर हो गए हैं। हालांकि उसके ऊपर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अफवाहों के अनुसार शायद वो अभी रिटायर नहीं हुए हैं। अंडरटेकर 8 दिसंबर को होने वाले कॉमिक कॉन में नजर आएंगे, लेकिन WWE में उनके अगली अपियरेंस के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा। इस बात की उम्मीद है कि अंडरटेकर अगले साल 22 जनवरी को होने वाले रॉ के 25वीं सालगिरह के समय मौजूद रह सकते हैं। इस बिजनेस से जुड़े कई लैजेंड्स और जैरी द किंग लॉलर ने इस बात की ओर इशारा किया है कि पूर्व WWE चैंपियन अभी भी शानदार शेप में हैं और वो एक अंतिम मैच के लिए वापस आ सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का मैच रोमन रेंस के साथ हुआ था, जिसके अंत में रोमन रेंस ने टेकर को क्लीन तरह से हराया था। इस मैच के बाद अंडरटेकर ने रिंग के अंदर अपनी हैट, कोट और रिंग गियर को ऐसे ही छोड़ दिया थे। इसके बाद से यह हर जगह यह बात होने लगी थी कि शायद अंडरटेकर को दोबारा WWE रिंग में नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि पिछले कुछ समय से यह अफवाहें भी आ रही है कि डैडमैन शायद एक आखिरी बार रोमन रेंस से बदला लेने के लिए कंपनी में वापस आ सकते हैं। अब डैडमैन के रॉ की 25वीं सालगिरह में आने की उम्मीद है, तो तभी पता चलेगा कि WWE और टेकर फैंस के लिए क्या सरप्राइज लेकर आते हैं। फैंस अंडरटेकर के करियर के 20 शानदार पल नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं: