WWE दिग्गज The Undertaker ने संभावित रिटर्न मैच किया टीज, फेमस स्टार के साथ अपलोड की तस्वीर

WWE
क्या WWE दिग्गज की रिंग में होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

The Undertaker Shares Potential Return Match Tease: रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर (The Undertaker) का बहुत बड़ा नाम है। वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कंपनी में काफी सालों तक काम किया और अपना एक अलग ही नाम बनाया। कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। इस साल WWE टीवी पर उनके कुछ खास एपीयरेंस देखने को मिले हैं। WWE यूनिवर्स में ये चर्चाएं चलती रहती हैं कि उन्हें एक अंतिम मैच के लिए वापसी करनी चाहिए। हालांकि, इसके चांस बहुत कम हैं। इस बीच टेकर ने खुद एक सुपरस्टार के साथ मैच को टीज करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Ad

WWE रिंग में द अंडरटेकर ने अपना अंतिम मैच साल 2020 में लड़ा था। WrestleMania 36 में उन्होंने एजे स्टाइल्स को मात दी थी। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ मिली दो हार के साथ-साथ मेगा इवेंट में उनकी ये 25वीं जीत थी। इसके बाद से रिंग में वो एक्शन में नज़र नहीं आए। हालांकि, बीच-बीच में उन्होंने WWE रिंग में जरूर अपनी उपस्थिति दिखाई। उन्हें देखकर फैंस को बहुत खुशी हुई।

WWE दिग्गज अंडरटेकर ने अपने Six Feet Under With Mark Calaway पॉडकास्ट पर सुपरस्टार ओमोस की मेजबानी की। बातचीज से पहले उन्होंने ओमोस के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा कि वो बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। ओमोस पिछले सात महीने से WWE रिंग में नज़र नहीं आए हैं। उनके करियर को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। खैर इस तस्वीर के जरिए ने टेकर ने अपना रिटर्न मैच टीज किया है। हो सकता है कि फ्यूचर में दोनों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिले। ऐसा हुआ तो फिर ये पूर्व चैंपियन के लिए अच्छी बात रहेगी।

Photo: The Undertaker Instagram
Photo: The Undertaker Instagram

WWE WrestleMania XL में दिखा था द अंडरटेकर का जलवा

WrestleMania XL में द अंडरटेकर ने धमाकेदार एंट्री कर फैंस का दिल जीता था। नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान उन्होंने एंट्री की थी। टेकर ने द रॉक को चोकस्लैम लगाकर धराशाई कर दिया था। कोडी नए चैंपियन बने और इसमें डेडमैन का भी बड़ा रोल रहा था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications