WWE WrestleMania 34 में दिग्गज ने चौंकाने वाली वापसी करके मचाया था बवाल, John Cena को किया था धराशाई

Ujjaval
WWE WrestleMania 34 में जबरदस्त मैच देखने को मिला था
WWE WrestleMania 34 में जबरदस्त मैच देखने को मिला था

The Undertaker vs John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 34) इवेंट काफी जबरदस्त था और यहां कई शानदार मैच देखने को मिले थे। इस शो में जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मुकाबला हुआ था। फैंस दोनों के बीच मैच देखना चाहते थे और यह आखिरी समय पर हुआ। इस मुकाबले में द डेडमैन ने काफी आसानी से जॉन सीना को पराजित कर दिया था।

youtube-cover

जॉन सीना ने काफी हफ्तों तक द अंडरटेकर को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। आखिरी समय तक यह मैच तय नहीं हुआ और इसी कारण जॉन सीना ने WrestleMania को फैंस के बीच से अटेंड करने का निर्णय लिया। सीना ने शो के दौरान शुरुआती दो मैच देखे और फिर एक रेफरी उनके पास आए।

उन्होंने सीना को बताया कि द अंडरटेकर एरीना में आ गए हैं। सीना बैकस्टेज गए और अपने अटायर के साथ रिंग में आ गए। लाइट बंद हुई और सभी को लगा कि द अंडरटेकर आएंगे। हालांकि, इलायस ने एंट्री की और जॉन सीना के साथ उनकी जमकर बहस हुई। बाद में सीना ने इलायस पर बुरी तरह अटैक कर दिया और वो हताश होकर बैकस्टेज जाने लगे।

@Luisito020417 Dia 1John Cena VS The UndertakerWrestleMania 34 https://t.co/PIpOkVjAGr

इतनी देर में फिर से लाइट बंद हुई और द अंडरटेकर का कोट और हैट रिंग के बीच आई। बाद में द फिनॉम ने एंट्री की और सीना के खिलाफ उनका मैच आधिकारिक तौर पर देखने को मिल गया। इस मैच में अंडरटेकर ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और कई सारे शानदार मूव्स का उपयोग किया। उन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर ओल्ड स्कूल और फ्लाइंग क्लोथ्सलाइन मूव भी दिया।

सीना ने बाद में काउंटर किया और अंडरटेकर पर पावरबॉम्ब लगाया। वो अपना फाइव नकल शफल मूव देने गए लेकिन अंडरटेकर खड़े हो गए। उन्होंने दिग्गज पर चौकस्लैम लगाया और फिर टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देते हुए पिन किया। इसी के साथ अंडरटेकर को बड़ी जीत मिली और उन्होंने जॉन को धराशाई किया। द अंडरटेकर का WrestleMania रिकॉर्ड 24–2 हो गया। फैंस यहां द अंडरटेकर की शॉकिंग वापसी से बहुत खुश थे। जॉन सीना का इस तरह हारना निराशाजनक रहा था।

youtube-cover

WWE WrestleMania 34 में लाइव फैंस के सामने John Cena के खिलाफ The Undertaker का यह आखिरी मैच था

द अंडरटेकर का लाइव फैंस के सामने WrestleMania 34 में जॉन सीना के खिलाफ आखिरी मैच था। उन्होंने WrestleMania 36 में भी मैच लड़ा था। दरअसल, उनका एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच हुआ था और यह सिनेमेटिक मैच था। अगर लॉकडाउन नहीं लगा होता, तो शायद स्टाइल्स के खिलाफ उनका फैंस के सामने मैच देखने को मिलता। Survivor Series 2020 में अंडरटेकर आखिर रिटायर हो गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment