द अंडरटेकर पिछले कुछ सालों से WWE के लिए एक फुल टाइम सुपरस्टार के तौर पर काम नहीं कर रहे हैं। इस साल उन्होंने रैसलमेनिया में भी मैच नहीं लड़ा और ऐसा 19 सालों में पहली बार हुआ था। टेकर ने आखिरी बार रैसलमेनिया को मिस साल 2000 में किया था और इसके बाद से वह किसी ना किसी तरह शो के कार्ड में अपनी जगह बनाते आए हैं।रैसलमेनिया में बाद डैडमैन ने अपनी वापसी की और आते ही इलायस को अपना शिकार बनाया। हालाँकि इसके बाद से ही वह WWE में नजर नहीं आए हैं। कुछ हफ़्तों में WWE सऊदी अरब में सुपर शोडाउन पे-पर-व्यू करवाने वाली है और इस इवेंट में अंडरटेकर का मैच गोल्डबर्ग के खिलाफ होगा। इन दोनों रैसलर्स ने आजतक एक दूसरे का सामना नहीं किया है और इस कारण फैंस काफी उत्सुक हैं।हाल ही में द अंडरटेकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है जिसने फैंस को चौंका दिया है। इस तस्वीर में टेकर मौजूदा AEW सुपरस्टार गोल्डस्ट (डस्टिन रोड्स) के साथ नजर आ रहे हैं। AEW टोनी खान की कंपनी है जिसने WWE को चुनौती दी है। View this post on Instagram The Undertaker and Dustin Rhodes appeared at the Nine Line Apparels Run for the Wounded 5k/10k at the Historic Grayson Stadium in Savannah GA on Saturday. Thanks to Wrestling Inc. reader Timothy Villalpando for the pic A post shared by Wrestling Inc. (@wrestlinginc) on May 20, 2019 at 12:29pm PDTदोनों रैसलर्स एक चैरिटी रेस में गए थे और यहाँ पर इन दोनों की मुलाकात एक दूसरे से हुई। हाल ही में अंडरटेकर स्टारकास्ट इवेंट के लिए बुक किए गए थे और ये इवेंट AEW के डबल और नथिंग पे-पर-व्यू से कुछ समय पहले ही होने वाला था। विंस मैकमैहन को अंडरटेकर द्वारा लिया गया फैसला अच्छा नहीं लगा और इस कारण उन्होंने टेकर को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया जिसके अनुसार वह किसी भी इंडिपैंडेंट शो में नहीं जा सकते हैं।इस समय तो टेकर सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये मैच अच्छा होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं