WWE शायद समरस्लैम को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुछ नया कर सकता है। हाल ही में अंडरटेकर को टेक्सास एयरपोर्ट पर प्लेन में बोर्डिंग करते हुए देख गया है। डैडमैन को वहीं देखा गया है जहां समरस्लैम पीपीवी होने वाला है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं अंडरटेकर को जब वे प्लेन में थे। Report: The Undertaker Has Been Spotted At A TX Airport Headed To NYC Where SummerSlam Is Being Held We'll Keep You Posted As This Develops pic.twitter.com/dVOcW9YPnJ — SW (@SliceWrestling) August 18, 2017 ये फोटो असली है या नकली इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है लेकिन ये अंडरटेकर जैसी दिख रही है। कुछ वक्त पहले रिपोर्ट् आई थी कि WWE एक बार फिर से अंडरटेकर के लिए किछ बड़ा प्लान कर रहा है। बताया गया था कि फैंस को एक बार फिर से रोमन रेंस के खिलाफ अंडरटेकर का मैच देखने को मिल सकता है। 20 अगस्त को होने वाली समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन ,स्ट्रोमैन और समोआ जो का सामना करेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि अंडरटेकर शायद दखल दे सकते हैं। अंडरटेकर को आखिरी बार रैसलमेनिया 33 में देखा गया था। ग्रैंड स्टेज पर टेकर का सामना रोमन रेंस ने हुआ था जिसमें डैडमैन को हार झेलनी पड़ी थी। मैच के बाद टेकर ने अपने रैसलिंग गीयर रिंग के बीच में रख दिए जिससे अंदाजा हो रहा है कि अंंडरटेकर ने संन्यास ले लिया है, हालांकि अभी तक ऑफिशियली टेकर के रियाटरमेंट पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खैर,टेक्सास में अंडरटेकर की फोटो तो सामने आई है लेकिन देखना काफी रोमांचक होगा कि क्या अंडरटेकर समरस्लैम में नजर आते है या नहीं।