The Undertaker: WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के खिलाफ हुए बोनयार्ड मैच के बारे में बात की। द अंडरटेकर ने 30 साल लंबे करियर के दौरान अनगिनत मौकों पर अपने शरीर को खतरे में डाला था। WWE Hall of Fame इवेंट के दौरान द अंडरटेकर ने उन्हें इन्फर्नो मैच, द बॉयलर रूम ब्रॉल, ब्यूरिड अलाइव और पंजाबी प्रिजन मैच जैसे खतरनाक फाइट्स का हिस्सा बनाने के लिए विंस मैकमैहन (Vince McMahon) का मजाक भी उड़ाया था।WWE Business@wwebusiness1It almost took 8 hours to film this match.Behind the scenes of #TheUndertaker vs. #AJStyles #BoneyardMatch #WrestleMania(source: insta @wrestlesource_)2It almost took 8 hours to film this match.Behind the scenes of #TheUndertaker vs. #AJStyles #BoneyardMatch 👇#WrestleMania(source: insta @wrestlesource_) https://t.co/Dzh95J10b5साल 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद WWE ने WrestleMania 39 में द अंडरटेकर का बोनयार्ड नाम के सिनेमैटिक मैच में एजे स्टाइल्स से सामना कराया था। Metro को दिए हालिया इंटरव्यू में डैडमैन ने इस यादगार मैच के बारे में बात करते हुए कहा-"मुझे पीठ में समस्या आ गई थी। मेरे पैरों में भी दर्द था। तब मुझे पता चला गया था कि रिटायर होने का समय आ चुका है। मैंने पूरी तरह मन बना लिया था। यह फिजिकल मैच था, हमने कुछ बड़े स्टंट्स किए लेकिन मुझे उस तरह महसूस नहीं होना था जैसा मुझे हुआ था। हमने मैच में जो कुछ भी किया उसके लिए हमे गर्व है। हां, लेकिन उस पल मुझे यह पता चल गया था कि यह खत्म हो चुका है।WWE दिग्गज The Undertaker ने अपने आखिरी मैच में हुए दर्दनाक पल का किसी से जिक्र नहीं किया थाWWE 2K Battlegrounds@Battlegrounds2kThe Undertaker vs. AJ Styles – Boneyard Match: SmackDown, June 26, 2020355The Undertaker vs. AJ Styles – Boneyard Match: SmackDown, June 26, 2020 https://t.co/XpyBBX1E62द अंडरटेकर ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी खुलासा किया कि उन्होंने WWE में अपने आखिरी मैच के दौरान हुई समस्या के बारे में किसी को नहीं बताया था। पूर्व WWE चैंपियन ने अनजान फ्लोरिडा साइट में आखिरी कुछ घंटो की फिल्मिंग का जिक्र किया। उनके पास फिल्म करने के कुछ ही घंटे रह गए थे। यही कारण है कि शारीरिक समस्या होने के बावजूद उनका मुख्य लक्ष्य मैच खत्म करने पर था।द अंडरटेकर ने कहा-"और जब यह खत्म हुआ, तब हम यात्रा करके वहां गए जहां पहले थे, मैं यात्रा करके ऑर्लेंडो में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में गया। यह लंबी यात्रा थी, आपका पूरा करियर, हर चीज़, यह कहां गया? यह काफी तेजी से बीता।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।