मैट हार्डी और जैफ हार्डी के TNA छोड़ने से चारों तरफ इंटरनेट पर इसकी च्रर्चा शुरु हो गई, साथ ही उनके WWE में वापसी को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि अभी तक इन दोनों को किसी भी प्रमोशन में एसोसिएट नहीं किया गया है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि WWE चाहता है कि ये दोनों फिर से वापसी करें। जो कि जल्दी ही संभव हो सकता है। हाल ही में डैडमैन अंडरटेकर ने अपने फेसबुक पेज पर एक क्लिप पोस्ट की है। ये वो ही क्लिप है जिसमें WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच में उनका मुकाबला जैफ हार्डी से हुआ था।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस WWE सुपरस्टार ने हार्डी बॉय्ज़ के बारे में कुछ लिखा हो। इससे पहले भी वो ऐसा करते आए है। हालांकि अंडरटेकर के कुछ फेसबुक पेज वो खुद मैनेज नहीं करते है। कुछ उनके फैंस भी इसे कंट्रोल करते है। जो कि हार्डी ब्रदर्स का WWE में आने का इंतजार कर रहे है। इस हफ्ते इन दोनों भाईयों ने TNA छोड़ने का एलान किया था। इन दोनों का कैरियर यहां काफी अच्छा रहा है। इन दोनों ने TNA में फैंस को अच्छा इंटरटेन किया है। पिछले कुछ दिनों से कई WWE सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर इनके बारे में बहुत कुछ लिखा है। सबसे पहले साशा बैंक्स ने इसकी शुरूआत की।
मैट हार्डी ने इसका जवाब भी दिया।
यहीं नहीं ब्रे वायट ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब कई लोगों ने इस बात को छेड़ दिया है कि ये दोनों टैग टीम चैंपियन WWE में वापसी करेंगे। साथ ही कई का ये भी कहना है कि ये दोनों फिर NJPW में कदम रखेंगे।