कई दिनों से अंडरटेकर के WWE फ्यूचर को लेकर काफी अफवाहें और खबरें चल रही है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अंडरटेकर अपना अंतिम और बड़ा मैच खेलने रिंग में एक बार जरूर उतरेंगे। हालांकि मैल्टजर ने ये भी कहा है कि कंपनी द्वारा अंडरटेकर को रॉयल रंबल शो में एडवर्टाइज नहीं करना थोड़ा बहुत खराब है। रॉ की 25वी सालगिरह में अंडरटेकर नजर आए थे। यहां एक छोटा सा प्रोमो उन्होंने दिया। यहां पर उन्होंने अपने प्रोमो में जो कहा उससे फैंस को उन्होंने और सदमे में डाल दिया। उनके फ्यूचर को लेकर कोई भी संभावना क्लीयर नहीं हो पाई।यहां ये भी पता नहीं चल पाया कि उन्होंने रिंग से रिटायरमेंट लिया या नहीं। अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि रॉयल रंबल में अंडरटेकर आएंगे और जॉन सीना के साथ उनकी झड़प होगी। इसके बाद रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच तय किया जाएगा। इन दोनों का मैच एक ड्रीम मैच होगा। डेव मैल्टजर ने कहा है कि मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है कि रॉयल रंबल का हिस्सा अंडरटेकर होंगे। हालांकि WWE ये करेगी या नहीं इसका अभी पता नहीं है लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है कि ऐसा होगा। अभी तक WWE ने अंडरटेकर को एडवर्टाइज अंडरटेकर को नहीं किया है। ये कंपनी के लिए अभी भी सबसे बड़ा कार्ड बचा हुआ है। ब्रायन एल्वारेज ने भी कहा है कि अभी भी कोई एक बड़े नाम का एलान पूरी तरह नहीं हुआ है। वैसे कई सालों से जॉन सीना और अंडरटेकर के लिए मैच के लिए कहा जा रहा है। फैंस भी चाहते है कि इस बार ये मैच हो जाए। रॉयल रंबल में अंडरटेकर अगर आ गए तो फिर उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ रैसलमेनिया में होना तय है। वैसे जिस हिसाब से रॉ की 25वी सालगिरह में अंडरटेकर ने कहा उससे अंदाजा पूरा का पूरा है कि वो रॉयल रंबल में आएंगे।