ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल काफी शानदार होने वाला है। WWE ने इस इवेंट के लिए कई बड़े चैंपियनशिप मैचों का एलान पहले ही कर दिया। और अब WWE ने लैजेंड अंडरटेकर के मैच का एलान भी कर दिया है। इस इवेंट में अंडरटेकर का मैच रूसेव के साथ होगा। सबसे खास बात ये है कि ये कास्केट मैच होगा। रैसलमेनिया 34 में टेकर ने जॉन सीना को हराया था। और रैसलमेनिया के बाद वो पहली बार यहां नजर आएंगे। 27 अप्रैल को सउदी अरब में इस इवेंट का आयोजन होगा। और यहां जबरदस्त धमाका WWE सुपरस्टार्स द्वारा किया जाएगा। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में पहले से कई स्टार के हिस्सा लेने का एलान कर दिया है। और कई बड़े चैंपियनशिप मैच भी यहां होंगे। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इसके अलावा 50 सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल मैच होगा। इस इवेंट में सात चैंपियनशिप मैच होंगे। इसके अलावा एक बड़ा मैच द उसोज का मुकाबला बल्जिन ब्रदर्स के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। अंडरटेकर की वापसी और मैच के बारे में WWE ने एलान किया है कि,"रैसलमेनिया में वापसी के बाद अब अंडरटेकर रूसेव के खिलाफ कास्केट मैच में हिस्सा लेंगे। सउदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। यहां इन्हें अपने प्रतिद्वंदी को कास्केट में डालना पड़ेगा और जो भी ये करेगा वो जीत हासिल कर लेगा"। ये मैच काफी शानदार होगा। रुसेव अब अंडरटेकर को अच्छी चुनौती पेश करेंगे। पिछले कुछ महीनों से रूसेव का फैंस ने भी अच्छा साथ दिया है। उधर अंडरटेकर भी हमेशा स्पेशल रहे है। वो इस इवेंट में आएंगे तो शो को चार चांद लग जाएंगे। फैंस को दोबारा उन्हें देखने को मिलेगा। सउदी अरब में इस शानदार इवेंट के बाद अच्छी स्टोरीलाइन भी देखने को मिलेगी। अगले महीने बैकलैश का भी आयोजन होगा। इस इवेंट के बाद पता चलेगा की किसकी टक्कर किसके साथ होगी?