7 जून को सऊदी अरब में WWE का सुपर शोडाउन पे-पर-व्यू होगा। इस इवेंट के लिए सबसे बड़े मैच की घोषणा WWE द्वारा कुछ समय पहले की गई। WWE के 2 बड़े लैजेंड्स गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच होगा। WWE की स्टेटमेंट में बताया गया है कि 7 जून को जेद्दाह के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में सुपर शोडाउन का आयोजन किया जाएगा। View this post on Instagram The #Undertaker vs. @goldberg95 for the first time ever?! See this and so much more on June 7 when #WWESSD streams live on @wwenetwork. A post shared by WWE (@wwe) on May 13, 2019 at 10:47am PDTWWE इतिहास में पहली बार होगा, जब गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच कोई मैच लड़ा जाएगा। फैंस के लिए ये एक बेहद शानदार लम्हा होने वाला है। दोनों ही लैजेंड्स की उम्र 50 के पार हो चुकी है। द अंडरटेकर करीब 30 सालों से WWE का हिस्सा बने हुए हैं, वहीं गोल्डबर्ग ने साल 2016 में वापसी कर 2017 तक WWE में कुछ मैच लड़े। इस दौरान रिंग में दोनों रैसलर्स आमने-सामने तो आए, मगर इनका कभी मैच नहीं हो पाया था।द अंडरटेकर ने अपना आखिरी WWE मैच क्राउन ज्वेल में केन के साथ मिलकर लड़ा था। इस मैच में केन और टेकर का सामना शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के साथ हुआ था। वहीं गोल्डबर्ग ने अपने WWE करियर का आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में लड़ा था। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग बतौर यूनिवर्सल चैंपियन उतरे थे, लेकिन ब्रॉक लैसनर के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में आकर गोल्डबर्ग ने थोड़े समय के लिए WWE से दूर जाने का फैसला लिया था। तब लग रहा था कि उनकी वापसी हो सकती है। रैसलमेनिया 35 के बाद अंडरटेकर ने इलायस पर अटैक किया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि सऊदी अरब में इलायस और टेकर के बीच मैच होगा। फैंस इलायस और टेकर के मैच से कहीं ज्यादा पसंद, गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच को करेंगे।आपको बता दें कि WWE ने सऊदी अरब की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 साल की डील की है, जिसके मुताबिक हर साल वहां WWE पे-पर-व्यू का आयोजन किया जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।