WWE ने मंडे को ट्विटर के जरिए अंडरटेकर और रोमन रेंस का मैच रैसलमेनिया 33 के लिए आधिकारिक तौर पर बुक कर दिया। यह दोनों सुपरस्टार्स पहले रॉयल रंबल में आमने सामने आए थे, जहां रेंस ने डैडमैन को एलिमिनेट किया था, उसके बाद पिछले हफ्ते रॉ में रेंस ने टेकर को कहा कि यह उनका यार्ड है, इसके बाद टेकर ने रेंस को चोकस्लैम दे दिया।
इस मैच की आशंका काफी समय से थी और अफवाहों के अनुसार रेंस इस मैच में टेकर को हरा देंगे। अगर WWE इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहती है, तो रेंस को हील बनना होगा और मैच के बाद द फिनोम रिटायर भी हो सकते हैं। हालांकि फैंस को यह आइडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। आपको बता दें कि इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और जिंदर महल का मैच हुआ, जिसके बीच में अंडरटेकर का म्यूजिक बजा, लेकिन रेंस वो मैच जीतने में कामयाब हुए। रेंस ने मैच के बाद अंडरटेकर को बुलाया, लेकिन 'द हार्ट ब्रेक किड' शॉन माइकल्स बाहर आए और उन्होंने रेंस को समझाया की अंडरटेकर के खिलाफ लड़ना आसान नहीं है और उन्हें थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। इसके बाद रेंस ने जवाब देते हुए कहा, "अंडरटेकर ने तुम्हें रिटायर किया और मैं रैसलमेनिया में अंडरटेकर को रिटायर करूंगा।" अब मेनिया में कुछ भी हो WWE यूनिवर्स में इस मैच के लिए उत्सुकता जरूर बढ़ गई होगी।