अंडरटेकर के रिटायरमेंट के साथ ही रैसलमेनिया 33 का समापन हो गया है। रोमन रेंस के साथ अंडरटेकर का मैच हुआ था। रोमन रेंस से हारने के बाद अंडरटेकर ने अपने ग्लब्स, कोट और टोपी उतारकर रिंग के बीच में रख दी। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने भी अंडरटेकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैल्टजर ने अंदाजा लगाया है कि अंडरटेकर जो चाहते थे उसके लिए उन्हें मना कर दिया गया था। मैल्टजर के अनुसार, अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना से फाइट करने का निवेदन किया था। लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें मना कर दिया, और उनका मैच रोमन रेंस के साथ फिक्स कर दिया गया। 2017 रॉयल रंबल में जैसे ही रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमिनेट किया वहीं से ये अंदाजा लग गया था कि अब इनका मुकाबला रैसलमेनिया में होगा। इसके बाद इस मैच की स्टोरीलाइन शो के हिसाब से बनती गई। और अंत में रोमन रेंस अपने स्पीयर और सुपरमैन पंच लगाने के बाद टॉप पर आ गए। लेकिन फाइनल स्पॉटलाइन रोमन रेंस को अंडरटेकर ने ही दिया। मैल्टजर के अनुसार, अंडरटेकर ने सीना के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। और हर साल इन दो लैजेंंड के बीच मैच होने की अफवाहें सामने आती रहती है।
रिटायमेंट से पहले खुद अंडरटेकर इस ड्रीम मैच को चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन ने ऐसा नहीं होने दिया। विंस ने टेकर के प्रतिद्ंदी के लिए रोमन को पुश किया। क्योंकि विंस मैकमैहन फिलहाल की ना सोचकर भविष्य की ज्यादा सोचते है। सीना अब WWE में रैगुलर नहीं रहते है जबकि रोमन रेंस इस समय WWE के फ्यूचर के तौर पर काम कर रहे है।
रैसलमेनिया 32 में भी अंडरटेकर ने ग्लब्स उतार कर रख दिए थे लेकिन इस साल उन्होंने पूरे तरीके से इन्हें निकाल कर रिंग के बीच में रख दिया।अगर अंडरटेकर अब रिंग में आते है तो ये एक बड़ा सरप्राइज होगा। वैसे अब रैसलमेनिया 34 के लिए रोमन रेंस और लैसनर के बीच की अफवाहें सामने आ रही है।