Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल एक बार फिर रेसलमेनिया (WrestleMania) को मेन इवेंट करने वाले हैं। रोमन रेंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए अधिकतर मैचों में वर्ल्ड टाइटल दांव पर थी। हालांकि, ट्राइबल चीफ का WrestleMania 33 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच देखने को मिला था। डैडमैन इस मैच के लिए खुद को बेहतर शेप में लेकर नहीं आ पाए थे।
बता दें, द अंडरटेकर ने हाल ही में Insight with Chris Van Vliet पर बात करते हुए यह बात मानी कि वो WrestleMania 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में अपने परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे। द अंडरटेकर ने कहा-
"अगर आप The Last Ride देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैं अपने परफॉर्मेंस से कितना निराश था। मैंने खुद अपने आप को इस पोजिशन में डाला था क्योंकि रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए मैं खुद को पूरी तरह फिट नहीं कर पाया था और यह काफी महत्वपूर्ण था।"
बता दें, उस वक्त द अंडरटेकर के हिप में काफी समस्या आ रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का फैसला किया था। वहीं, रोमन रेंस vs द अंडरटेकर का WrestleMania 33 में मैच बुक होने के बाद काफी हाइप क्रिएट हुआ था और रोमन इस मैच में फिनोम को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, यह ड्रीम मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था।
WWE WrestleMania 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद रिटायर होना चाहते थे द अंडरटेकर
WWE WrestleMania 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद द अंडरटेकर ने अपना आइकॉनिक हैट और कोट रिंग में रख दिया था। इस चीज़ के जरिए फिनोम ने अपना इन-रिंग करियर खत्म होने के संकेत दिए थे। द अंडरटेकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा-
"जैसा कि मैंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं वापसी करूंगा या नहीं। रिंग में हैट और कोट रखना 100 प्रतिशत वैध था। मैं अपना इन-रिंग करियर समाप्त करना चाहता था और वो मेरा गुडबाय बोलने का तरीका था।"
भले ही, द अंडरटेकर ने WrestleMania 33 में अपने रिटायर होने के संकेत दिए थे। हालांकि, इसके अगले साल उन्होंने WrestleMania में जॉन सीना का सामना किया था। वहीं, डैडमैन ने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।