WWE की पूर्व डिवाज चैंपियन मिशेल मैककूल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उनकी बेटी का रोमन रेंस के खिलाफ रिएक्शन देखने को मिला। अंडरटेकर की बेटी " काया" का रिएक्शन देखकर लग रहा है कि वो रोमन रेंस की बड़ी फैन नहीं है क्योंकि रेंस ने इस साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया था।
" बूम-बूम देख रही हूं लेकिन रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है, डैडी आप भी बू करो क्योंकि रेंस ने आपको हराया था। अगली बार आप उसको एक पंच मारना और अपनी बॉडी से रेंस को दबा देना अगर फिर भी उठने की कोशिश करेंगे तो तीन गिनते तक नीचे गिराकर रखना। ठीक है पापा आपको ये करना होगा। " द अंडरटेकर को लास्ट टाइम टीवी पर रैसलमेनिया 33 पर देखा गया था। ग्रेंड स्टेज पर रोमन रेंस के खिलाफ टेकर का मेन इवेंट मैच हुआ था जिसमें लैजेंडरी सुपरस्टार को हार का सामना करना पड़ा। अंडरटेकर आज भी WWE इंडस्ट्री के सबसे इज्जदार सुपरस्टार्स में से एक है जिन्हें रैसलमेनिया में 23 जीत और 2 बार हार का सामना करना पड़ा है। अंडरटेकर और मिशेल की बेटी काया के इस कमेंट से साफ हो रहा है कि वो बिग डॉग को पसंद नहीं करती हैं। ये तस्वीर 19 जून के मंडे नाइट रॉ के एपिसोड की है , जब रोमन रेंस समरस्लैम के लिए एलान करने आ रहे थे। काया के मुताबिक वो अभी अपने पिता अंडरटेकर को बोल रही है कि वो भी रोमन रेंस को बू करें और अगली बार अगर मैच हुआ तो बिग डॉग को पंच मारे। खैर, अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में अपने कोट और ग्लव्स को रिंग में रख दिए जिससे साफ हुआ कि अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली है। हालांकि अभी कुछ वक्त से काफी अफवाहें सामने आ रही है कि वो WWE में वापसी कर लेंगे लेकिन रिंग में प्रदर्शन नहीं करने वाला है। फिलहाल अभी तक इसके लिए कुछ भी ऑफिशियली एलान नहीं किया गया है।