WWE SummerSlam में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं द अंडरटेकर

WrestleVotes और Cageside Seats की मानें तो द अंडरटेकर इस साल होने वाले समरस्लैम पीपीवी में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अफवाहों की मानें तो द डैडमैन को समरस्लैम प्रोग्राम से जुड़ी स्टोरीलाइन के बारे में बताया गया है। फिलहाल ये बात पता नहीं चल पाई है कि उनका सामना किसके खिलाफ होगा, लेकिन द अंडटेकर समरस्लैम में नजर आने वाले हैं। द अंडरटेकर आखिरी बार WWE रिंग में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के दौरान सऊदी अरब में नजर आए थे। टेकर ने उस इवेंट में रुसेव के खिलाफ कास्केट मैच लड़ा था। उस मैच में जीत द अंडरटेकर को ही नसीब हुई थी। इससे पहले अंडरटेकर 1 साल के गैप के बाद रैसलमेनिया 34 में नजर आए थे। जहां उन्होंने सरप्राइज़ एंट्री करते हुए जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा और शानदार जीत हासिल की थी। रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का सामना रोमन रेंस के खिलाफ हुआ था। एक जबरदस्त मैच में रोमन रेंस ने डैडमैन को हराने में कामयाबी हासिल की थी। टेकर पर रोमन की जीत के बाद माना जा रहा था कि डैडमैन रिटायर हो चुके हैं और वो फिर कभी रिंग में नजर नहीं आएंगे क्योंकि मैच हारने के बाद उन्होंने रिंग में अपना रिंग गीयर छोड़ दिया था। रैसलमेनिया 33 के बाद टेकर ने अपने कूल्हे की सर्जरी कराई थी और उससे ठीक हुए। 53 साल की उम्र में भी अंडरटेकर WWE रिंग में मैच लड़ने के लिए नजर आते हैं, भले ही एक पार्ट टाइमर बन चुके हैं। इसके अलावा 7 जुलाई को टेकर, रोमन और स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मैच लड़ेंगे, जिसे समरस्लैम के तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है। सीना और टेकर का रैसलमेनिया मैच बहुत ही छोटा था, जोकि 3 मिनट से पहले ही खत्म हो गया था। क्या हमें फिर से जॉन सीना vs अंडरेटकर का मैच देखने को मिलेगा? ड्रू मैकइंटायर vs जॉन सीना का मैच भी काफी तगड़ा हो सकता है, इससे मैकइंटायर को अगला 'डैडमैन' बनाने में मदद मिलेगी।