द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े चैम्पियन में से एक हैं। द अंडरटेकर को मौत का दूसरा नाम भी कहा जाता है. इस इंसान ने अपनी ताकत के दम पर बहुत सी ट्रॉफी और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. ये सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुप्रसिध्द हैं। अंडरटेकर ने अपने करियर में बहुत से मुकाम हासिल किए है और इस बीच रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक को कौन भूल सकता है। हालांकि सिर्फ रैसलमेनिया में ही अंडरटेकर ने शानदार काम नहीं किया है, बल्कि उन्होंने बहुत से पीपीवी में दमदार प्रदर्शन किया है। इस लिस्ट में हम फैंस के लिए अंडरटेकर की 15 ऐसी फोटो लेकर आए है, जिसमें उन्हें पीपीवी के कवर पेज पर जगह मिली हो: 1- समरस्लैम 1994 2- इन योर हाउज़: बुरीड और अलाइव- 1996 3- रैसलमेनिया 12