द अंडरटेकर इस साल अप्रैल के बाद से WWE में नज़र नहीं आए है और तब से ही उनको लेकर काफी अफवाहें सामने आई है कि डैडमैन ने WWE में अपना अंतिम मैच खेल लिया है है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है और उनकी वापसी का ऐलान हो चुका है। द अंडरटेकर 15 नवंबर को स्मैकडाउन लाइव में नज़र आएंगे, जोकि मोहेगन सन एरेना, पेंसिल्वेनिया में होगा। 20 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू से पहले यह स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपीसॉड़ होगा। यह स्मैकडाउन का 900वां एपीसॉड़ भी होगा। एरेना के ट्विटर हैंडल ने इस बात की जानकारी दी।
डैडमैन अपने फुल टाइम रैसलिंग के अंतिम दिनों में ब्लू ब्रैंड का ही हिस्सा थे और वो स्मैकडाउन लाइव के एतेहासिक मौके पर दोबारा ब्लू ब्रैंड में नजर आएंगे। अब इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि वो सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में भी नज़र आ सकते है। उनके लिए नवंबर में होने वाले पीपीवी से खास रिश्ता है, जहां उन्होंने 26 साल पहले WWE में अपना डैब्यू किया था। यह एक इत्तेफाक भी हो सकता है, लेकिन यह एक खास पल होगा। इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि जॉन सीना vs द अंडरटेकर के बीच हमें मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि जॉन सीना भी उसी शो में है जिसमें द अंडरटेकर वापसी करने वाले है। ऑरलैंडो, फ्लॉरिडा में होने वाले रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर नज़र आ सकते है। एक और नाम जोकि अंडरटेकर के खिलाफ सामने आ रहा है, वो गोल्डबर्ग का है। लेकिन यह मैच तभी हो सकता है, अगर WWE अधिकारी गोल्डबर्ग को एक और मैच के लिए मनाने में कामयाब हो जाए। द अंडरटेकर को हाल में NBA 2016-17 के ओपनिंग नाइट में देखा गया था, वो भी बिना किसी के सहारे के, जोकि कुछ हफ्तों पहले उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो बेसाखी के बल पर खड़े थे। यह एक पॉजिटिव साइन भी है कि वो अपनी सर्जरी से जल्द ही रिकवर कर रहे है। द अंडरटेकर आखिरी बार इस साल रैसलमेनिया 32 में शेन मैकमैहन के खिलाफ एपीक हैल इन ए सैल मैच में लड़े थे। द अंडरटेकर आखिरी बार स्मैकडाउन में 19 नवंबर 2015 में वायट फैमिली के साथ बैकस्टेज सेगमेंट में नज़र आए थे। द अंडरटेकर और केन ने ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट को सर्वाइवर सीरीज में हराया था। लेखक- अक्षय बापट, अनुवादक- मयंक मेहता