रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हारकर अंडरटेकर ने रिटायरमेंट के संकेत दिए थे। लेकिन कई फैंस अभी भी चाहते है कि वो रिंग में आए और फाइट करे। रैसलिंग न्यूज को ने अंडरटेकर की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि एक महीने के लिए अंडरटेकर वापस आएंगे। और रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक अंडरटेकर का प्रतिद्वंदी और कोई नहीं जॉन सीना होंगे। अब इससे खतरनाक मैच शायद ही WWE मेें हो पाए। सूत्रों के मुताबिक,"अंडरटेकर रॉ की 25वी सालगिरह में सिर्फ हैलो कहने नहीं आएंगे। ब्लकि यहां कुछ नया धमाका भी हो सकता हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार तो ये ही बात सामने आ रही है कि टेकर जल्द ही रिंग में वापस आएंगे और नए करेक्टर के हिसाब से यहां काम करेंगे। सर्वाइवर सीरीज में बैकस्टेज में अंटरटेकर मौजूद थे। जिन लोगों ने टेकर को देखा उनका कहना था कि इस वक्त भी अंडरटेकर का शेप काफी अच्छा है। और वो अगले मैच के लिए तैयार हैं। इस समय वो जिम में काफी वक्त बिता रहे हैं। ये चौंकने वाली बात नहीं है कि अंडरटेकर जिम में मौजूद हैं। लेकिन उम्मीद पूरी की पूरी ये है कि वो WWE में वापसी करेंगे और ये काफी मजेदार रहेगा। 22 जनवरी के लिए WWE यूनिवर्स ने बहुत कुछ खोज के रखा हुआ है। इसमें रोड टू रैसलमेनिया भी शुरू हो जाएगा। यहां से ये भी पता चल जाएगा कि अंडरटेकर क्या रैसलमेनिया में जाएंगे या फिर उससे पहले ही नजर आएंगे?