अंडरटेकर के शरीर पर बने टैटू का क्या मतलब है ?

WWE सुपरस्टार के शरीर पर बने टैटूओं से जुड़ी उनकी दिलचस्प कहानियां होती है| इन सुपरस्टार के टैटूज इनके लिए काफी महत्व रखते है| ये टैटूज अभिवयक्ति का रूप है| और एक सार्थक विषय का निरंतण स्मरण भी है|WWE सुपरस्टार फिट रहने के साथ फैशन में भी हिट रहते है| कई बार इन सुपरस्टार की परफॉर्मेंस उनकी थीम सॉग्स और उनके खड़े होने के ढंग पर निर्भर नहीं करता| बल्कि इनके शरीर पर बने टैटूज से भी इनका परफॉर्मेंस जुड़ा होता है|शरीर पर टैटूज के मामले में WWE सुपरस्टार अंडरटेकर का नाम सबसे पहले आता है| अंडरटेकर टैटूज फैशन के लिए नहीं करते है| उनके पूरे शरीर में बने टैटूज के पीछे कई चौंकाने वाले राज है|अंडरटेकर का हर एक टैटू उनकी लाइफ के पहलुओं से जुड़ा है|अंडरटेकर के शरीर पर बने टैटूज ये बताते है कि वो असलियत में कौन है| आइए अंडरटेकर के हाथ ,पेट और गर्दन पर बने हुए टैटूओं का मतलब जानते है: गर्दन के आगे बना टैटू अंडरटेकर ने साल 2000 में अपनी दूसरी पत्नी सारा से शादी की|लेकिन 7 साल बाद 2007 में इन दोनों का तलाक हो गया|अंडरटेकर ने अपनी गर्दन के सामने अपनी पत्नी के पहले नाम के साथ टैटू बनाया है| WWE में इस टैटू को लोगों ने तब नोटिस किया जब वो साल 2000 में AMERICAN BAD ASS में वापस आए|ये टैटू अंडरटेकर ने प्यार के प्रतीक के तौर पर अपनी पत्नी को गिफ्ट किया था|इस टैटू के बारे में अंडरटेकर ने कहा कि यह उसके जीवन का सबसे दर्दनाक टैटू था| गर्दन के पीछे बना टैटू अंडरटेकर ने अपनी गर्दन के पीछे एक और अनोखा टैटू बनाया है|अंडरटेकर ने गर्दन के पीछे नाचते नर-कंकाल का टैटू बनाए है|इस टैटू के बारे में अंडरटेकर का कहना है कि ये एक लड़ाई का कंकाल है| हाथ पर बना टैटू अंडरटेकर ने अपने उल्टे और सीधे दोनों हाथ टैटूज से भरे हुए है| अंडरटेकर ने दोनों हाथ पर कब्र खोदने वाला( जिसे वह ऑरिजनल डेडमैन मानते है),खोपड़िया,एक किला और एक जादूगर के टैटूज बनाए है| पेट पर बना टैटू अंडरटेकर ने एक सबसे प्रसिद्ध टैटू अपने पेट पर भी बनाया है| ये टैटू BSK के गर्व को बयान करता है| वैसे देखा जाए तो WWE के अंदर टैटू संस्कृति लाने का श्रेय अंटरटेकर को ही जाता है|हालांकि पिछले कुछ सालों में अंडरटेकर ने अपने शरीर पर बने कई टैटू को या तो ढक दिया है या फिर उन्होंने कई टैटूज को बदल कर उनकी जगह दूसरा टैटू बना लिया है|

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications