द अंडरटेकर के शरीर पर बने टैटूज़ का क्या मतलब है ?

85b1b217fe07cd1707a85cdc0f2ba1f4-1478856796-800

अगर आप WWE के लॉकर रूम में जाएंगे, तो करीबन सभी सुपरस्टार्स के शरीर में गुदे टैटूज़ आपको एक समान ही दिखेंगे। उनमे सिर्फ एक या दो चिन्हों का अंतर होगा। कभी-कभी WWE सुपरस्टार्स को न सिर्फ उनके रैसलिंग थीम सांग से, बल्कि उनके पोज़, सिग्नेचर मूव और उनके टैटूज़ के द्वारा भी पहचाना जाता है। टैटूज़, किसी भी व्यक्ति के आदर्शों और विचारों को दर्शाता है, जिससे वे अपने जीवन में प्रेरणा लेते हैं। कुछ टैटूज़ ऐसे भी होते हैं जो WWE सुपरस्टार्स के पर्सनल लाइफ को दर्शाते हैं। वे अच्छे हो सकते हैं या बुरे, निर्भर करता है कि उनका व्यक्तिगत अनुभव कैसा रहा। कुछ रैसलर्स सिर्फ अपने कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए भी बॉडी आर्ट या टैटूज़ की मदद लेते हैं। आपने डेडमैन द अंडरटेकर के शरीर पर भी काफी बॉडी आर्ट देखे होंगे, खासकर उनके दोनों बाहों पर। अंडरटेकर के बांह के अलावा उनके पेट और गले में भी टैटूज़ हैं। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि अंडरटेकर के इन टैटूज़ का क्या अर्थ है: गर्दन के सामने का टैटू अंडरटेकर ने सन 2000 में अपनी दूसरी बीवी सारा से शादी की थी। उनकी यह मैरिज 7 साल तक चली और 2007 में उन्होंने तलाक ले लिया। अंडरटेकर ने अपनी बीवी के नाम पर गले में टैटू बनवाया था। अमेरिकन बैड एस्स में सन 2000 में यह टैटू पहली बार देखा गया था। अंडरटेकर ने वह टैटू अपनी बीवी पर प्यार जताने के लिए वेडिंग गिफ्ट के तौर पर गुदवाया था। अंडरटेकर ने बताया है कि इस टैटू को बनवाते वक्त उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ा था। एक इंटरव्यू में अंडरटेकर ने बताया, "जो मेरे गले में हैं? यह काफी गंभीर था। जब टैटू आर्टिस्ट मेरे एडम एप्पल के आसपास आया, तो मुझे काफी घबराहट हुई। अच्छी बात यह थी कि मैं दर्द सह सकता हूं। मैंने इसे एन्जॉय किया, लेकिन यह कमजोर दिल वालो के लिए नही है।" गर्दन के पीछे scull-1478857301-800 अंडरटेकर के गर्दन के पीछे एक और यूनिक टैटू है। अंडरटेकर के शरीर में ऐसे काफी टैटू हैं, जो मानव शरीर के ढांचे को दर्शाते हैं। लेकिन जो अंडरटेकर के गले के पीछे है, वह एक लड़ता हुआ स्केलेटन या स्कल है। अंडरटेकर ने 2002 में कैनेडियन टॉक शो 'ऑफ द रिकॉर्ड' में माइकल लैंड्सबर्ग के साथ हुई बातचीत में एक फैन के पूछने पर बताया, "वह एक लड़ता हुआ स्केलेटन है , मेरे शरीर में काफी टैटूज़ स्केलेटन वाले हैं। वह वॉर स्केलेटन है। दोनों बांह पर coolest_tattoos_642_the_undertaker-1478857416-800 अंडरटेकर को स्केलेटन से जुड़े हुए चिन्हों और डिज़ाइन का बेहद शौक है और यह उनके डार्क और मिस्ट्री कैरेक्टर के बारे में बताता है। अंडरटेकर के भुजाओं में स्केलेटन, जादूगर, दानव, किला इत्यादि के काफी टैटूज़ हैं। लैंड्सबर्ग के साथ उसी इंटरव्यू में अंडरटेकर ने बताया था, "यह सब टैटूज़ मैंने काफी वर्ष पहले बनवाए थे। मेरे बाएं हाथ में और दाएं में भी। मैंने अपनी भुजाओं में दो बड़े टैटूज़ बनवाए हैं और बाकी शरीर में भी कुछ-कुछ टैटूज़ हैं। मुझे टैटू गुदवाने का काफी शौक था और जब भी मैं मोटीवेट होता था, टैटू बनवा लिया करता था। लेकिन अब मेरे पास पहली जैसी मोटिवेशन नहीं रही।" अंडरटेकर के स्केलेटन, जादूगर, दानव, किला आदि के टैटूज़ दर्शाते हैं कि उन्हें मध्यकालीम युग से बेहद लगाव है। जिसके वजह से उन्होंने इस तरह के टैटूज़ अपने शरीर में गुदवा रखे हैं। उनके फेमस टैटूज़ में से एक 'ग्रीम रीपर' है, जो उनके बाएं भुजा में है। वहीं दाहिने भुजा में एक 'सोचते हुए दानव' का टैटू है। पेट yah4tp1i-1478858980-800 अंडरटेकर का सबसे फेमस टैटू उनके पेट में है। उस टैटू में 'B.S.K PRIDE' लिखा हुआ है। पर्सी प्रिंगले जो WWE के पूर्व हॉल ऑफ़ फेमर हैं और पॉल बेयरर के नाम से मशहूर हैं ने बताया था कि BSK का मतलब 'बोन स्ट्रीट क्रू' है। हालांकि कुछ लोग इसे दूसरा नाम भी देते हैं, जैसे - 'बैक स्टेज क्रू' या 'ब्रदरहुड ऑफ़ सोलिटरी नाइट्स।' इस ग्रुप में अंडरटेकर, योकोजुना, सेविओ वेगा, पापा शांगो/कामा मुस्तफा/द गॉडफादर, द गॉडविंस और रिकी-शी थे। सभी मेंबर्स के बीच में अच्छी बॉन्डिंग थी और सभी ने अपने शरीर में इस ग्रुप का नाम गुदवाया था । 90 के दशक में इंटरनेट की अफवाह के अनुसार इस ग्रुप को शॉन माइकल्स, स्कॉट हॉल और केविन नैश के 'द क्लिक' के दल को काउंटर करने के लिए बनाया गया था। हालांकि यह भी कहा जाता है कि इस ग्रुप के सभी मेंबर्स का इंट्रस्ट एक जैसा था और सभी को बाइकिंग और रोड ट्रेवल का बेहद शौक था, जिसके वजह से यह ग्रुप बनाया गया था। जानकारों का मानना है कि अंडरटेकर ने ही टैटू कल्चर को सबसे पहले WWE में लाया था। अंडरटेकर ने अपने शरीर में काफी टैटूज़ को बदला है, लेकिन जो उनके शरीर में शुरुआत से गुदे हुए हैं, उनके पीछे का अर्थ काफी गंभीर हैं। फेनॉम के शरीर में बने इन टैटूज़ से उनके व्यक्तित्व के बारे में भी काफी जानकारी मिलती हैं। खासकर, उनकी बांह में बने हुए टैटूज़ अंडरटेकर का पर्याय बन चुके हैं। अंडरटेकर WWE के शायद सबस महानतम रैसलर हैं और उनके हर टैटू के पीछे अमिट कहानियां और भावनाएं हैं। लेखक - अक्षय बापट; अनुवादक - मनु मिश्रा