रिटायरमेंट के बाद अंडरटेकर के रैसलिंग गियर की सुरक्षा के लिए रिंग में एक सुरक्षागार्ड मौजूद था

WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी लॉलर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अंडरटेकर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के ग्लब्स, कोट और टोपी की रिंग में सुरक्षा के लिए एक हथियार से लैस गार्ड मौजूद किया गया था। ये वहां पर तब तक मौजूद रहा जब तक पूरा एरिना खाली नहीं हुआ। रैसलमेनिया 33 में सबसे खास मैच रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच हुआ था। अंडरटेकर इस मैच को हार गए थे। लेकिन इस मैच के बाद डैडमैन ने अपने ग्लब्स, कोट और टोपी उतारकर रिंग के बीच में रख दी थी। कई लैजेंड और फैंस का अब ये मानना है कि डैडमैन इसके बाद अब कभी रिंग में नजर नहीं आएंगे। ये उनके करियर का अंतिम मैच था। इस बारे में जैरी लॉलर का कहना था कि," अगर हमें याद हो तो ये घटना उसी तरह थी जैसे टॉम ब्रेडी की जर्सी के साथ हुआ था। अंडरटेकर के साथ भी वैसा ही हुआ। एक गार्ड वहां पर सुबह तक मौजूद था। जिसके पास हथियार मौजूद था। ब्रेडी की जर्सी कई मिलिनय डॉलर में बिकी थी। शायद ये ही वजह थी कि इस गार्ड को अंडरटेकर के इस सामान की रक्षा के लिए रखा गया था। क्योंकि आगे WWE अब ग्लब्स, टोपी और कोट की निलामी भी कर सकता है"। जैरी लॉलर ने इसके अलावा ये भी कहा कि," अंडरटेकर ने WWE यूनिवर्स को छोड़ दिया है,यहीं वजह है कि वो ये सब रिंग से बाहर नहीं लेकर गए। अब इस सामान को WWE हैडक्वार्टर में रखा गया है। जहां शायद हो सकता है कि अगले साल रैसलमेनिया में ये नजर आए। हालांकि WWE ने ऑफिशियली अभी अंडरटेकर के रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन जिस तरीके से रैसलमेनिया के अंत में उन्होंने ये किया उससे कहीं ना कहीं ये साफ हो गया है कि वो अब नजर नहीं आएंगे।