समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन होगा। इस सवाल का जवाब काफी दिनों से फैंस के दिमाग में चल रहा था। लेकिन आज हुई रॉ में इसका जवाब मिल गया है। कर्ट एंगल ने बड़ा एलान करते हुए कहा की समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच होगा। यानि की इसमें ब्रॉक लैसनर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैैन, समोआ जो और रोमन रेंस करेंगे। The #UniversalTitle match at @SummerSlam...@BrockLesnar vs. @SamoaJoe vs. @WWERomanReigns vs. @BraunStrowman! OH, IT'S TRUE! #RAWpic.twitter.com/1AsvQPBsE9 — WWE Universe (@WWEUniverse) July 25, 2017 पिछले हफ्ते नंबर वन कंटेंडर के लिए रोमन रेंस और समोआ जे के बीच मैच हुआ था। लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो पाया था क्योंकि इसमें बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रोमन रेंस और समोआ जो को पीट दिया था। फिर सभी की नजरें आज की रॉ में टिकी थी। क्योंकि WWE ने घोषणा की थी कि इस हफ्ते लैसनर के प्रतिद्वंदी का खुलासा होगा। आज शो की शुरूआत कर्ट एंगल ने की। इसके बाद तीनों सुपरस्टार भी आए। तीनों ने अपनी अपनी क्षमता कर्ट एंगल के सामने रखी। कर्ट एंगल ने बाद में एलान कर दिया की ये फैटल 4 वे मैच होगा। इसके बाद गुस्से में आकर तीनों सुपरस्टार आपस में भिड़ गए। सिक्योरिटी और मेन रोस्टर के सुपरस्टार को उन्हें रोकने के लिए बुलाना पड़ा। इसका भी कोई फर्क नहीं पड़ा। पूरे रिंग में भगदड़ सी मच गई। रोमन ने समोआ जो को स्पीयर मार दिया जबकि ब्रॉन ने रोमन को पॉवरस्लैम मार दिया। Even the ENTIRE #RAW locker room can't separate #SummerSlam opponents @WWERomanReigns, @SamoaJoe and @BraunStrowman!!! @RealKurtAnglepic.twitter.com/91W7ZYjRrF — WWE (@WWE) July 25, 2017 खैर अंत में वो ही हुआ जो फैंस चाहते थे। अब ये समरस्लैम में सबसे बड़ा मैच होगा। क्योंकि ये चारों सुपरस्टार जब एक ही रिंग में होंगे तो देखने का मजा ही अलग होगा।