WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होगा। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना MSG में 10 सितंबर को इस एपिसोड का आयोजन होगा। फैंस और सुपरस्टार्स इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। WWE ने इस शो को हिट बनाने के लिए पहले से कई ऐलान कर दिए है। एक और बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान फिर कर दिया गया है। द उसोज अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।The #SmackDown Tag Team Titles will be on the line TOMORROW NIGHT at @TheGarden! @WWEUsos @AngeloDawkins @MontezFordWWE https://t.co/bC2DSSYWoN pic.twitter.com/oeucdVJyLo— WWE (@WWE) September 9, 2021WWE के इस एपिसोड में फैंस को मिलेंगे बहुत बड़े सरप्राइज, लैसनर की होगी जोरदार एंट्रीपिछले कुछ हफ्तों से SmackDown में द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच काफी पंगा देखने को मिला। बैलर के ऊपर जब भी द उसोज ने हमला किया तब स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने आकर उन्हें बचाया। ये बात तभी तय हो गई थी कि द उसोज के अगले प्रतिद्वंदी स्ट्रीट प्रॉफिट्स होंगे। ब्लू ब्रांड ऑफ एयर होने के बाद भी इनके बीच मुकाबला हो चुका है। रोमन रेंस और द उसोज का फिन बैलर और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मैच हुआ।SmackDown ऑफ एयर होने के बाद भी इस बार काफी कुछ देखने को मिलेगा। जॉन सीना और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला रेंस और द उसोज के साथ होगा। SmackDown का ये एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होगा। ब्रॉक लैसनर की यहां वापसी होगी। रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ उनका आमना-सामना होगा। ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच भी अंतिम बार महामुकाबला देखने को मिलेगा। बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी।साशा बैंक्स को भी इस एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया है। शायद उनकी सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि अंडरटेकर भी इस शो में नजर आ सकते हैं। अगर अंडरेटकर यहां आएंगे तो फिर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलेगा। फैंस अब इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस और पॉल हेमन के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी। बैलर भी इस बार रेंस के ऊपर अटैक कर सकते हैं। दोनों के बीच आने वाले पीपीवी में मैच होगा।