The Usos: WWE में द ब्लडलाइन ने पिछले काफी समय से अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। अभी तक जो भी उनके सामने आया है, उसे मुंह की खानी पड़ी है। एक तरफ रोमन रेंस (Roman Reigns) ने मेंस सिंगल्स रोस्टर को डोमिनेट किया हुआ है, दूसरी ओर द उसोज़ ने भी लंबे समय से टैग टीम डिविजन पर अपना प्रभुत्व कायम किया हुआ है।WWE on BT Sport@btsportwweThey the ones @WWEUsos are officially the longest reigning WWE Tag Team Champions in history 🤯52286They the ones ☝️☝️@WWEUsos are officially the longest reigning WWE Tag Team Champions in history 🤯 https://t.co/Z1kKsc6Kymट्राइबल चीफ के यूनिवर्सल टाइटल रन ने हाल ही में 800 दिनों के आंकड़े को पार किया है और अब द उसोज़ ने भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कुछ दिन पहले तक सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड द न्यू डे के नाम था और उन्होंने कुछ हफ्तों पहले अपने इस रिकॉर्ड को टूटने से बचाने के लिए द उसोज़ को चैलेंज किया था।इसलिए पिछले हफ्ते SmackDown में दोनों टीमों का मैच हुआ, जिसमें जे और जिमी उसो विजयी रहे थे। द न्यू डे साल 2015 और 2016 के समय में 483 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे, वहीं द उसोज़ अब उनसे आगे निकल गए हैं।खास बात ये है कि द ब्लडलाइन के शानदार मोमेंटम को देखते हुए कम से कम अभी के लिए उनके टाइटल रन के समाप्त होने की उम्मीद बहुत कम है। इसलिए इस बात की उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि द उसोज़ जल्द 500 दिनों तक टैग टीम चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार्स बनने वाले हैं।WWE Survivor Series War Games में द ब्लडलाइन का धमाकेदार मैच हो सकता हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline vs Brawling Brutes & Drew McIntyre inside WARGAMES #SmackDown #WWE32746The Bloodline vs Brawling Brutes & Drew McIntyre inside WARGAMES ⁉️👀#SmackDown #WWE https://t.co/pg7ewH3mEOWWE में पिछले कुछ हफ्तों में द ब्रॉलिंग ब्रुट्स को द उसोज़ के बड़ी चैलेंजर टीम के रूप में दिखाया गया है। उनकी Crown Jewel 2022 में भिड़ंत भी हुई, जिसमें जे और जिमी उसो ने एक बार फिर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।वहीं SmackDown में पिछले हफ्ते मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट हुआ, जिसमें शेमस ने भी धमाकेदार अंदाज में वापसी कर बुच और रिज हॉलैंड को रिजॉइन किया। इस बीच मैकइंटायर ने भी बेबीफेस टीम को जॉइन किया और दोनों टीमों का जबरदस्त ब्रॉल भी हुआ, जिससे इस संभावना को तूल मिल गया है कि Survivor Series War Games में दोनों टीमों का धमाकेदार मैच होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।