WWE समरस्लैम के किकऑफ शो का तीसरा और आखिरी मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मैच में चैंपियन न्यू डे और चैलेंजर्स द उसोज़ आमने सामने थे। मैच के लिए रिंग में सबसे पहले द उसोज़ पहुंचे। उसके बाद द न्यू डे के जेवियर वुड्स, बिग ई और कोफी किंग्सटन आए। मैच शुरु होने से पहले द न्यू डे की टीम ने प्रोमो किया। ⬇️ SINCE DAY 1️⃣#SummerSlam @WWEUsos pic.twitter.com/1nqbYxqTMA — WWE (@WWE) August 20, 2017 #TheNewDay is DECKED OUT for the #BiggestPartyOfTheSummer! #SummerSlam@WWEBigE@TrueKofi@XavierWoodsPhDpic.twitter.com/zJf07FrJ35 — WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 20, 2017 द न्यू डे की ओर से कोफी किंग्सटन रिंगसाइड मौजूद रहे, जबकि जेवियर वुड्स और बिग ई ने मैच लड़ा। जिमी उसो और जेवियर वुड्स ने मैच की शुरुआत की और दोनों एक दूसरे पर अटैक कर बढ़त बनाने की कोशिश करते हुए नजर आए। जे उसो को टैग मिलने के बाद उन्होंने जेवियर वुड्स की धुलाई की। वुड्स ने वापसी करते हुए ड्रॉप किक मारी। इसके बावजूद द उसोज़ मैच में बढ़त को जारी रखे हुए थे। Could THIS prove to be the break #TheNewDay needs in this match for the #SDLive#TagTeamTitles?! #SummerSlam@XavierWoodsPhDpic.twitter.com/yFfxSWobF5 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 20, 2017 मैच में बिग ई और जे उसो को टैग मिला। बिग ई ने लगातार उन पर 2 सुप्लैक्स और उसके बाद बैली टू बैली सुप्लैक्स लगाया। जेवियर वुड्स ने बिग ई को अपने कंधे पर बैठा लिया और जे उसो के ऊपर पटक कर कवर करने की कोशिश की, लेकिन आखिर में जे उसो ने किकआउट किया और वो बच गए। द उसोज़ और द न्यू डे ने मैच जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है, लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। फैंस दिस इज़ ऑसम...दिस इज़ ऑसम के चैंट्स करने में लगे रहे। आखिर में द उसोज़ के जिमी और जे उसोज़ ने रिंग के अलग-अलग कोनों से रिंग के बीच में पड़े बिग ई पर स्पलैश लगाया और कवर कर मैच जीत लिया। द उसोज़ एक बार फिर से स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। It's DAY ONE...of the @WWEUsos' SECOND reign as #SDLive #TagTeamChampions! WHAT A MATCH on #SummerSlam Kickoff! #TagTeamTitles pic.twitter.com/N6xwdre0ZP — WWE (@WWE) August 20, 2017