स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज और रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज पिछले कुछ समय से एक दूसरे के ऊपर निशाना साध रहे थे। इसकी शुरूआर उसोज ने एक ट्वीट के साथ की, जिसमें उन्होंने कहा कि वो रॉ टैग बेल्ट्स के पीछे आ रहे हैं। दोनों ही द उसोज और रॉलिंस-एंब्रोज की जोड़ी समरस्लैम पीपीवी में अपने-2 ब्रांड के टैग टीम चैंपियन बने थे। WWE ने जब से ट्वीट पर एक पोल की शुरूआत की, उसके बाद से ही इन दोनों टीम के बीच जंग देखने को मिल रही है। WILL TAKE THOSE TITLES TOO. https://t.co/uw7unCzCoO — The Usos (@WWEUsos) August 25, 2017 Any time ish https://t.co/Wn36xAoQYN — Seth Rollins (@WWERollins) August 25, 2017 इन दोनों टैग टीम के पास पूरा मेमेंटम है और वो अपने अपने लाइव इवेंट के दौरान अपनी टीम को लीड कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों ने सारा ध्यान एक दूसरे पर लगा लिया है। द उसोज ने रॉ टैग टीम चैंपियन को स्मैकडाउन के लाइव इवेंट बैटन रौग में बुलाया। उन्होंने कहा कि वो सबसे बेस्ट टैग टीम हैं और वो सैथ-एंब्रोज की जोड़ी को चैलेंज कर रहे हैं और वो उन्हें स्मैकडाउन में कभी भी ढूंढ सकते है। It all started with a Tweet. Now @WWEUsos fire back at @WWERollins from #WWEBatonRouge pic.twitter.com/gPYvfWwyrw — WWE (@WWE) August 27, 2017 ".@WWEUsos, you know who the REAL champs are, and we're on #RAW, baby!" - @WWERollins #WWEJonesboro pic.twitter.com/KED2CRAKhh — WWE (@WWE) August 27, 2017 सैथ ने भी ज्यादा इंतजार नहीं किया और रॉ के लाइव इवेंट में कहा कि वो और एंब्रोज ही बेस्ट टैग टीम चैंपियन हैं। WWE शायद सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ और स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन के बीच फिउड की तैयारी कर रही है, जहां दोनों टैग टीम डिवीजन के बीच मल्टी टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिल सकता है। सर्वाइवर सीरीज में अभी भी काफी समय बाकी है और यह पीपीवी 19 नवंबर को होगा और उससे पहले सुपरस्टार शेपअप भी देखने को मिल सकता है।