पिछले कुछ सालों से टैग टीम डिवीजन में द उसोज़ का काफी दबदबा रहा है। 2014 में वो दो अलग-अलग मौकों पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। जिमी एंड जे ने ना सिर्फ चैंपियनशिप जीती बल्कि 2014, 2015 में 2 बार स्लैमी अवॉर्ड टैग टीम ऑफ द ईय़र का खिताब जीता। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक द उसोज़ ने टैग टीम के तौर पर एक नया मुकाम हासिल किया है। नॉर्थ अमेरिकन रैसलिंग रैंकिंग ब्लॉग के जॉन फिनेगन के मुताबिक इस हफ्ते के रॉ में उसोज़ ने टैग टीम के तौर पर 100वीं टेलीवाइज्ड(टीवी पर प्रसारित) जीत हासिल की। रॉ में उन्होंने टायलर ब्रीज औऱ फैनडैंगो को हराया। नॉर्थ अमेरिकन रैसलिंग रैंकिंग ब्लॉग टैग टीमों की रैंकिंग और रिकॉर्ड पर साल 2007 से ही नजर बनाए हुए है। उन्होंने कन्फर्म किया कि उसोज ये कारनामा करने वाली पहली टैग टीम है। दूसरी कोई भी टीम इस रिकॉर्ड के आस पास नही है। 58 जीत के साथ बीयर मनी इस लिस्ट में दूसरी टीम है। जबिक डडली बॉयज, टीम थ्री डी और प्राइम टाइम प्लेयर के नाम 44 जीत है। एपिको और प्राइमो, लॉस मैटाडोर्स के नाम 42 जीत है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस रिकॉर्ड 8 अक्टूबर 2007 के बाद सिर्फ प्रसारित किए गए मैच औऱ पीपीवी सिंगल्स मैच के आधार पर है।