जिम्मी और जे उसो ने स्मैकडाउन के एपिसोड में जेसन जॉर्डन और चैड गैबल को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मात देकर उनसे खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ द उसोज़ ने तीसरी बार टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता है जबकि स्मैकडाउन में टैग टीम का टाइटल जीतने वाली चौथी टीम बनी। अमेरिकन अल्फा ने पिछले साल स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। एक शानदार मैच में उन्होंने वायट फैमिली को मात दी थी। जिसके बाद उन्होंने करीब 84 दिनों के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा साथ ही टाइटल गंवाना पड़ा। पिछली बार उसोज़ ने साल 2015 में टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था, तब इन दोनों ने रॉ में ये खिताब जीता था, वहीं फास्टलेन में इनका सफर खत्म हो गया था जब उनका सामना टायसन किड और सिजेरो से हुआ था। रैससलमेनिया से सिर्फ कुछ दिन पहले टैग टीम टाइटल किसी और के हाथों में देने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्रैंड स्टेज में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऑफिशियली इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन शायद इसको जगह मिल सकती है। रैसलमेनिया 33 का ग्रैंड शो 2 अप्रैल को ऑरलैंडो में होने वाला है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, किक ऑफ मैच पहले शुरु होंगे , वहीं उसोज़ और अमेरिकन अल्फा को प्री-शो में शामिल किया जा सकता है, जबकि आने वाले कुछ समय में टैग टीम चैंपियनशिप को शो में शामिल किया जा सकता है। खैर, स्मैकडाउन में द उसोज़ ने जीत हासिल करके खुद के लिए एक नया रास्ता बनाया है , अमेरिकन अल्फा की हार के बाद काफी फैंस को मायूसी हाथ लगी क्योंकि फैंस ने इस टीम को अच्छा सपोर्ट दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में उसोज़ का फ्यूचर किस तरह आगे बढ़ता है।