SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एक जबरदस्त टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। द उसोज़ (The Usos) ने Hit Row को कड़ी टक्कर दी और एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए टाइटल्स को रिटेन किया। अपने 523 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान उसोज़ ने कई टीमों को हराया है और अब इस लिस्ट में Hit Row का नाम भी शामिल हो गया है। मौजूदा चैंपियंस को रोक पाना अब काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। WWE SmackDown में द उसोज़ ने चैंपियनशिप मैच में बचाया बवालSmackDown की शुरुआत ब्लडलाइन के सैगमेंट के साथ देखने को मिली थी। रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के शानदार प्रोमो वर्क के बाद उसोज़ एक्शन में नज़र आए। Hit Row ने एंट्री की और उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच की शुरुआत की। यह मुकाबला शुरुआत में होल्ड्स और पंच-किक्स के साथ शुरू हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pick your side. #Smackdown #WWE206Pick your side. #Smackdown #WWE https://t.co/Y8s8H8VDhcसभी सुपरस्टार्स ने धीरे-धीरे मोमेंटम बनाया और फिर लगातार अच्छा काम किया। उसोज़ ने हमेशा की तरह मैच में जबरदस्त तालमेल दिखाया। दूसरी ओर टॉप डोला और अशांटे एडोनिस को टैग टीम टाइटल मैच में लड़ते हुए देखना रोचक था। यह मैच कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स से भरा हुआ था।यह मुकाबला कुछ मिनट्स तक चला और लगातार अच्छा एक्शन देखने को मिला। जैसे ही टॉप डोला डॉमिनेट करते थे, मैच को लेकर फैंस का रिएक्शन बदल जाता था। उन्होंने इस मुकाबले में Hit Row की ओर से अकेले ही प्रभावित किया। हालांकि, रोमन रेंस के भाइयों (द उसोज़) को WWE की दिग्गज टीमों में गिना जाता है।ऐसे में उन्हें धराशाई करना बिल्कुल आसान नहीं है। उन्होंने एडोनिस को रिंग के बाहर किया और टॉप डोला लीगल स्टार थे। द उसोज़ ने उनपर डबल सुपरकिक लगाई और फिर उन्हें 1D मूव दिया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की और अपने टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन किया। टॉप डोला जैसे तगड़े सुपरस्टार को उठाकर पटकना बड़ी चीज़ थी। Hit Row की भले ही हार हुई है, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि वो टैग टीम डिवीजन में थोड़ी मेहनत करते हुए अपना नाम बना सकते हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_1 AND DONE!@WWEUsos retain. #Smackdown #WWE63141 AND DONE!@WWEUsos retain. #Smackdown #WWE https://t.co/rrx6s95BPHWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।