SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एक जबरदस्त टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। शेमस (Sheamus) और बुच (Butch) ने द उसोज़ (The Usos) को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चुनौती दी थी। इस मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।WWE SmackDown में द उसोज़ ने जीता बहुत बड़ा मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_As mentioned by @StuBennett on commentary, @WWEUsos are the 1st team in over 20 years to defend the Tag Titles on #RAW & #SmackDown in the same calendar week! Truly iconic. #WWE6620As mentioned by @StuBennett on commentary, @WWEUsos are the 1st team in over 20 years to defend the Tag Titles on #RAW & #SmackDown in the same calendar week! Truly iconic. ☝️#WWE https://t.co/A1XYWi0pk5SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में ही द उसोज़ का मुकाबला ब्रॉलिंग ब्रूट्स के सदस्यों से देखने को मिल गया। जिमी उसो और शेमस ने मैच को शुरू किया और यह शुरुआत में बहुत धीमा था। बाद में धीरे-धीरे मैच बेहतर होता गया। मैच में बुच ने बढ़िया काम किया। उन्होंने जर्मन सुप्लेक्स समेत कई अच्छे मूव्स लगाए और शेमस के साथ बीट्स ऑफ बोधरन का भी उपयोग किया।शेमस ने भी वाइट नॉइज और कई अन्य तगड़े मूव्स से फैंस का ध्यान खींचा। मैच का अंतिम समय बहुत ही शानदार रहा। पीट ने जिमी पर नैकब्रेकर लगाया और पिन किया। हालांकि, जे उसो ने आकर पिनफॉल को रोका। शेमस और जिमी उसो ने एक-दूसरे पर पंच लगाए और इसी बीच जे उसो ने धीरे से टैग ले लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_AVALANCHE WHITE NOISE BY @WWESheamus! #SmackDown #WWE327AVALANCHE WHITE NOISE BY @WWESheamus! #SmackDown #WWE https://t.co/BCaO6c4rlCबुच, जिमी को निशाना बना रहे थे और इसी बीच सैमी ज़ेन ने इंटरफेयर किया। इसी कारण रिंगसाइड पर मौजूद रिज हॉलैंड ने उनपर हमला किया। सोलो सिकोआ ने भी दखल दिया। जे उसो ने केल्टिक वॉरियर पर सुपरकिक से हमला किया। बुच ने आकर जे पर अटैक कर दिया और इसी बीच जिमी ने टैग ले लिया।बुच के बिटर एंड फिनिशर से जे ने खुद को बचाया। द उसोज़ ने फिर बुच पर 1D मूव लगाया और पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की। इसी के साथ उसोज़ ने अपने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन करते हुए 509 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को जारी रखा। हालांकि, शेमस और बुच ने अपने प्रदर्शन से जरूर ही फैंस का दिल जीता है। अब देखना होगा कि आगे जाकर कौन द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करता है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_1 AND DONE!@WWEUsos retain! #WWE #SmackDown55221 AND DONE!@WWEUsos retain! ☝️#WWE #SmackDown https://t.co/fpgnm6A95eWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।