रैसलमेनिया 35 में स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन के रूप में एंट्री लेने वाले द उसोज़ ने अपने टैग टीम टाइटल को रिटेन कर लिया है। उसोज़ ने एलिस्टर ब्लैक-रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा-रुसेव और द बार (शेमस, सिजेरो) की जोड़ी को हराते हुए अपना टाइटल डिफेंड किया है। उसोज़ ब्रदर्स छह बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।Line 'em all up, and knock 'em down like THIS.The @WWEUsos are STILL your #SDLive #TagTeamChampions! #WrestleMania pic.twitter.com/IlT9CgQtmV— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 8, 2019स्मैकडाउन लाइव टैग टीम मुकाबला जे उसो और एलिस्टर ब्लैक के साथ शुरु हुआ और कुछ सेकेंड में ही शेमस ने ब्लैक को टैग दिया और रिंग में घुस गए। कुछ ही देर में रिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सभी सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर टूट पड़े।शेमस और सिज़ेरो की जोड़ी ने तो तूफान ला दिया। एक तरफ सिज़ेरो ने रिकोशे के दोनों पैरों को पकड़कर उन्हें हवा में घुमाना शुरु कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ शेमस ने एक-एक करके रूसेव, शिंस्के नाकामुरा, जे उसो और एलिस्टर ब्लैक को सीने पर लगातार प्रहार करने वाले मूव का शिकार बनाया।And THEN there was @KingRicochet! #WrestleMania pic.twitter.com/szKTFL9B1P— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 8, 2019एक समय पर रूसेव और नाकामुरा को छोड़कर बाकी सभी सुपरस्टार्स रस्सी पर थे और इसी का फायदा उठाकर रूसेव और नाकामुरा ने सबको एकसाथ ही रिंग में पटक दिया। फिर सभी सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर अपने-अपने बेस्ट मूव्स का इस्तेमाल किया। रिकोशे और सिज़ेरो के बीच सबसे बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला और दोनों ने एक-दूसरे पर अपने मूव्स का इस्तेमाल किया।This #SmackDown #TagTeamChampionship #Fatal4Way is absolutely MESMERIZING! #WrestleMania@WWEUsos @WWESheamus @WWECesaro @KingRicochet @WWEAleister @WWEShinsuke @RusevBUL pic.twitter.com/FSd2XWeOLe— WWE (@WWE) April 8, 2019रिकोशे ने मौके का फायदा लेने के लिए शेमस को पिन करने की कोशिश की, लेकिन अन्य सुपरस्टार्स ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद जिमी और जे उसो ने अपने फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते हुए शेमस को चित कर दिया और फिर उन्हें पिन करते हुए कामयाबी के साथ अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं