Raw: WWE Raw में इस हफ्ते के लिए द उसोज़ के टाइटल डिफेंस का ऐलान किया गया था। उनके मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, मगर मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख एरीना में मौजूद फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई थीं।WWE@WWEAn UCEY start to #WWERaw!#AndStill2041302An UCEY start to #WWERaw!#AndStill https://t.co/gbbdOPxXHDमैट रिडल के पार्टनर इलायस बनने वाले थे, लेकिन मैच शुरू होने से पहले उसोज़ ने बैकस्टेज इलायस पर बुरी तरह अटैक कर दिया था। इस वजह से इलायस इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए और अंतिम समय पर केविन ओवेंस से उन्हें रीप्लेस किया गया, जिन्हें देख द ब्लडलाइन मेंबर्स चौंक उठे।शुरुआत में उसोज़ ने बढ़त बनाई, लेकिन कुछ समय बाद ही चैलेंजर टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। एक समय पर जे और जिमी उसो ने मिलकर रिडल की बुरी हालत कर दी थी, लेकिन जैसे ही ओवेंस को टैग मिला, उन्होंने चैंपियन टीम को बुरी तरह पीटा।मैच में सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन ने रिंगसाइड पर रहकर साथियों की मदद करने की कोशिश की। इस बीच रिडल ने सिकोआ को खतरनाक मूव लगाकर सबक भी सिखाया। मैच का अंत तब हुआ जब जे उसो की द ऑरिजिनल ब्रो पर लगाई गई सुपरकिक के बाद उसोज़ ने मिलकर अपना फिनिशर लगाया।WWE Raw में मैट रिडल बुरी तरह चोटिल हुएWWE Raw के इस मैच में जीत दर्ज कर द उसोज़ ने अपने टाइटल्स को रिटेन किया और मैच के बाद द ब्लडलाइन मेंबर्स पर अटैक करने के लिए केविन ओवेंस उनके पीछे दौड़ते हुए नज़र आए, लेकिन सैमी ज़ेन, जे और जिमी उसो बैकस्टेज भाग चुके थे।WWE@WWE.@SuperKingofBros just got bulldozed by @WWESoloSIkoa on #WWERaw!1495266.@SuperKingofBros just got bulldozed by @WWESoloSIkoa on #WWERaw! https://t.co/BGJ1aZRuF8रिडल रिंग में अकेले थे और बेहद थके हुए दिखाई दे रहे थे, तभी रिंग में सोलो सिकोआ नज़र आए, जिन्होंने पूर्व RK -Bro के मेंबर पर बुरी तरह अटैक कर दिया। इस बीच उन्होंने रिडल की गर्दन को स्टील चेयर में फंसाकर बुरी तरह अटैक भी किया।रिडल अधमरी हालत में पहुंच चुके थे, इसलिए उनके लिए खड़े हो पाना भी संभव नहीं था। इस अटैक की वजह से उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया और अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और उसके लिए उन्हें कितने समय तक कम्पटीशन से दूर रहना पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।