WWE बैटलग्राउंड 2017 पर स्मैकडाउन टैग-टीम टाइटल के लिए द न्यू डे और द उसोज के बीच टैग-टीम मैच हुआ। इस मैच में न्यू डे ने द उसोज को हराकर स्मैकडाउन टैग-टीम टाइटल जीत लिया। इस हार के द उसोज नाखुश नज़र आए और हार के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि टाइटल वापस लाने के लिए द न्यू डे पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि द न्यू डे और द उसोज के बीच कुछ हफ्तों से दुश्मनी चल रही है जिसने अब बड़ी लड़ाई का रुप ले लिया हैं। द न्यू डे ने पहली बार बैटलग्राउंड पर स्मैकडाउन टैग-टीम टाइटल जीता हैं। द उसोज पहली ऐसी टैग-टीम है जिसने रॉ और स्मैकडाउन दोनों पर टाइटल जीते हैं जिसके बाद वह द न्यू डे से टाइटल छीनकर जीतने के पूरे हकदार हैं। एक और मनोरंजन वाल सेगमेंट के दैरान द उसोज ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शुभकामनाएं दी और जल्द ही उनसे मुकाबले के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि जैसे ही आपकी स्पीड कम हुई समझिए आप सो गए।
इसमें कोई शक नहीं है द न्यू डे और द उसोज के बीच यह दुश्मनी कुछ और हफ्तों तक चल सकती हैं और इसमें हमे टाइटल के लिए रिमैच के रुप एक दिलचस्प मैच देखने को मिल सकता हैं। बैटलग्राउंड पर दोनों के बीच हुआ मैच काफी शानदार रहा। हाल ही में हुए टैग-टीम के मैचों की बात करें तो द न्यू डे और द उसोज के बीच हुआ टैग-टीम मैच सबसे बेहतरीन था। आने वाले कुछ महीनों में हम दोनों के बीच और शानदार मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। लेखक: सैयद अदीम करीम, अनुवादक: अंकित कुमार