WWE Raw में फेमस Superstar के ऑर्डर को लेकर The Bloodline मेंबर्स ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट करते हुए दिया जवाब

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस, द उसोज और सैमी जेन
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस, द उसोज और सैमी जेन

Sami Zayn: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लिए चीज़ें अच्छी नहीं रही थी। इस शो के ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जे उसो (Jey Uso) के बर्ताव को लेकर उनसे बात की थी। सैमी जेन ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की थी लेकिन तभी मैट हार्डी (Matt Hardy) ने दखल देकर चीज़ों को और भी मुश्किल बना दिया था।

Ad
Ad

हालांकि, सैमी जेन ने द ब्लडलाइन की मदद करना चाहा था लेकिन चीज़ें प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई थी। बता दें, सैमी ज़ेन ने Raw में प्रोमो देते हुए द उसोज को उनके व्यवहार में थोड़ा बदलाव लाने को कहा था। द उसोज ने ट्वीट करके सैमी ज़ेन के इस प्रोमो का जवाब देते हुए उन्हें शांत रहने को कहा था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिमी और जे उसो में से यह ट्वीट किसने किया था। हालांकि, सैमी ज़ेन की जे उसो के साथ दुश्मनी को देखते हुए लग रहा है कि जे उसो ने ही यह ट्वीट किया था।

क्या रोमन रेंस WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन का बुरा हाल करने वाले हैं?

Ad

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में एरीना छोड़ने से पहले रोमन रेंस ने जे उसो को सैमी ज़ेन को मैच जीतने में मदद करने का आदेश दिया था। हालांकि, सैमी ज़ेन के मैट रिडल के साथ मैच के दौरान भी उनकी जे उसो के साथ दुश्मनी देखने को मिली थी और अंत में सैमी जेन यह मैच हार भी गए थे। इसके बाद से ही फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि रोमन रेंस द ब्लडलाइन से सैमी ज़ेन को निकाल सकते हैं।

बता दें, सैमी ज़ेन इस बारे में पहले ही बात कर चुके हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए कहा था-

"हर हफ्ते लोग कहते हैं कि मुझे द ब्लडलाइन से निकाला जाने वाला है। लोग कहते हैं कि मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है और मैं बस उनकी चापलूसी कर रहा हूं। अब लोगों को पता लगना शुरू हो चुका है कि हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। ट्राइबल चीफ एक साल पहले दिए इंटरव्यू में मेरी तारीफ कर चुके हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications