2016 में द उसोज़ के हील बनने की वजह सामने आई

WWE स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ हाल ही में E &C पॉडकास्ट में नज़र आये जहां उनसे पूछा गया कि 2016 में हील टर्न लेने के बाद उन्हें कैसा लगा। जिमी और जे ने कहा कि दोनों ही हील बनकर बेहद खुश थे। मई 2010 में WWE यूनिवर्स में द उसोज़ ने अपना डेब्यू किया था और वे बतौर हील आये थे जहां उन्होंने द हार्ट डायनैस्टी पर अटैक किया था। 2011 में स्मैकडाउन लाइव में मूव करने के बाद वे बेबीफेस बन गए, लेकिन शील्ड के साथ 2013 में एक छोटी फिउड के बाद उन्होंने चमकना शुरू कर दिया। जेमी और जे उसो ने 2014 और 2015 में WWE का टैग टीम डिवीज़न डोमिनेट किया और दो बार टैग टीम टाइटल जीता। पांच साल बेबीफेस रहने के बाद जब उनका कैरेक्टर बोरिंग होने लगा तो काफी फैंस का मानना था कि उनके लिए हील टर्न की जरूरत है। यह हील टर्न उन्होने WWE ब्रांड स्प्लिट 2016 के बाद लिया जब उन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल टूर्नामेंट के दौरान अमेरिकन अल्फा को अटैक किया।

youtube-cover

ऐज और क्रिस्चन के पॉडकास्ट में जब उसोज़ से पूछा गया कि उन्हें हील टर्न लेकर कैसा लगा तो उन्होंने कहा, "हम हील टर्न लेने के लिए बेताब थे। हम जब बेबीफेस रन में थे, तो सबकुछ अच्छा था और बतौर बेबीफेस बनकर सबकुछ ठीक चल रहा थे। लेकिन आपको बिज़नेस में अपने कैेरेक्टर को बदलने की जरूरत होती है और हमें ऐसा ही महसूस हुआ। "हम एक रैसलिंग फैमिली से हैं, समोअन रैसलिंग फैमिली से, हम नेचुरली हील की तरह ही काम करते हैं और हील बनने की प्रक्रिया हमें नेचुरल लगी। यह काफी आसान था और हमारे लिए काफी कम्फर्टेबल भी।" द उसोज़ फिलहाल द न्यू डे के खिलाफ फिउड में हैं और दोनों टीमों के मैच पिछले कुछ समय के बेस्ट मुकाबले हुए हैं। इस राइवलरी का अगला पड़ाव सिन सिटी स्ट्रीट फाइट में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। लेखक: हेराल्ड मैथ, अनुवादक: मनु मिश्रा