जिमी और जे उसो की टीम द उसोज़ ने प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपना खास नाम बना लिया है। वो WWE के साथ-साथ प्रो रैसलिंग की सबसे अच्छी टैग टीमों में से एक है। द उसोज़ फिलहाल स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। उनके अलावा द शील्ड को WWE की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक माना जाता है। फैंस यकीनन द उसोज़ बनाम द शील्ड का भविष्य में मैच देखना चाहते होंगे, यही चाह द उसोज़ की भी है। WWE द्वारा अपने आधिकारिक यूट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें द उसोज़ सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ पर सर्वाइवर सीरीज़ के मैच से भागने का आरोप लगा रहे हैं। पहले सर्वाइवर सीरीज़ में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होना था, लेकिन सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ही सैथ और डीन, शेमस और सिजेरो के हाथों हार गए थे। जिसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज़ के चैंपियन vs चैंपियन मैच में द उसोज़ का सामना द बार के साथ हुआ था। द उसोज़ ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा, "द शील्ड का सामना सर्वाइवर सीरीज़ में द उसोज़ के साथ होने जा रहा था लेकिन डीन और सैथ द बार के हाथों टाइटल हार गए। शील्ड ने काफी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरा है। फैंस उस मैच को देखना चाहते थे और तुम लोग छिप गए। एक बात याद रखना, तुम लोग ज्यादा समय तक नहीं छिप पाओगे। हम लोग तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।"
द उसोज़ जबसे हील बने हैं, तभी से उन्होंने शानदार काम किया है। फिलहाल द उसोज़ का पूरा ध्यान क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी पर लगा है जोकि साल 2017 का आखिरी पीपीवी होगा। क्लैश ऑफ चैंपियंस में द उसोज़ को फैटल 4 वे मैच में न्यू डे, रूसेव और एडन इंग्लिश और चैड गेबल, शैल्टन बैंजामिन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।