रॉ में इस आर ड्राफ्ट का दूसरा चरण हुआ। इस दौरान कई बड़े स्टार्स के ब्रांड लोगों के सामने आए हैं। वहीं शो में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वाइकिंग रेडर्स का सामना टैग टीम चैंपियंस रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर से हुआ। इन दोनों ही टीम ने एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा था लेकिन अंत में इस मुकाबले में वाइकिंग रेडर्स ने जीत हासिल की और वो रॉ टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं।
चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने मैच के बाद WWE फैंस को बताया कि वो दुनिया की एक मात्र ऐसी टैग टीम हैं, जिसमे NJPW, NXT, रिंग ऑफ़ हॉनर और WWE के मेन रोस्टर में टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की हैं।
गौरतलब है कि वाइकिंग रेडर्स पिछले कुछ समय से दुनिया के हर बड़े प्रमोशन में टॉप टैग टीम के रूप में रहे हैं। जबकि रूड और ज़िगलर पिछले कुछ महीने में टैग टीम में आए हैं । उन्होंने 8 मैन टैग टीम मैच में जीत हासिल कर के रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शॉट हासिल किया था।
जिसके बाद उन्होंने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी को हराकर टैग टीम चैंपियन बने थे। इस ड्राफ्ट के बाद डॉल्फ और रूड दोनों ही स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में दोनों ही स्टार्स के पास एक बार फिर से नई शुरुआत करने का मौका होगा। वहीं वाइकिंग रेडर्स ड्राफ्ट के बाद रॉ रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में उनके पास भी एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका होगा। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं