हर कहानी को एक सुनने वाला चाहिए और उसी तरह हर खेल में एक कमेंटेटर की ज़रूरत होती है। प्रोफेशनल रैस्लिंग में खेल, थिएटर और कहानी का मिश्रण है। इसलिए टीवी शो की कामयाबी उसकी कमेंट्री टीम पर भी निर्भर करती है। कमेंटेटर्स का काम केवल इंट्रोडक्शन देना नहीं होता, उन्हें मैच के दौरान क्या हो रहा है उसकी जानकारी भी देनी पड़ती है। उन्हें पूरी कहानी बतानी पड़ती है, अच्छे बनाम बुरे के रूप में जिससे दर्शक भावनात्मक रूप से इससे जुड़ जाएँ और आगे क्या होगा, ये जानने की उनमें उत्सुकता पैदा हो।
टीवी की शुरुआत होने के बाद से कमेंट्री टीम रैस्लिंग बिज़नस का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। तीन घंटे का मंडे नाइट रॉ बिना कमेंट्री के देखा नहीं जा सकता। कुछ अच्छे कमेंटेटर्स रहे हैं, कुछ अच्छे कमेंटेटर्स नहीं राहे हैं, वहीँ कुछ बेहतरीन कमेंटेटर्स भी रहे हैं। यहाँ पर हम WWE के बेहतरीन कमेंटेटर्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने कभी न कभी कमेंट्री की है।
ये रहे WWE के टॉप 10 कमेंटेटर्स:
Published 09 Aug 2016, 18:45 IST