द कोच ने अपना करियर बैकस्टेज इंटरव्यू के साथ शुरू क़िया। लेकिन उनकी दर्शकों से जुड़ने की काबिलियत का WWE में भी फायदा उठाया गया। छोटे बैकस्टेज सेगमेंट के साथ कोचमैन दर्शकों को स्टोरीलाइन से जोड़ दिया करते। एक बार कमेंट्री के स्थान पर पहुँच कर उन्होंने अपना हुनर सभी को दिखाया। वहां पहुँच कर उन्होंने कमेंट्री करने के स्तर को और बढ़ा दिया। उन्होंने हील की भूमिका भी निभाई जिसपर कंपनी ने भी अमल किया। वें केवल कमेंटेटर के रूप में नहीं बल्कि रिंग के अंदर कई स्टोरीलाइन के सदस्य के रूप में भी कामयाब हुए थे। आज वें अपने इस हुनर का इस्तेमाल ESPN के लिए करते हैं। वें ESPN के साथ कामयाब रहे हैं और WWE और ESPN साथ लाने में अहम भूमिका है।
Edited by Staff Editor